जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वहां की अपनी पार्टी (Apni Party) के प्रमुख अल्ताफ बुखारी पर चुटकी ली। साथ ही यह भी बता दिया कि उनको पत्रकार बिरादरी नहीं पसंद है।

हुआ यूं कि शनिवार (21 अगस्त, 2021) को दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक किताब के विमोचन कार्यक्रम के दौरान सिन्हा बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लाई गई विकास और जन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि कश्मीर के सभी निवासियों के लिए इसे बढ़ाया जा चुका है।

इसी बीच, सिन्हा ने दर्शकों के बीच अपनी पार्टी चीफ को देखा। उन्होंने कहा, “इस योजना का लाभ अब गरीब और अमीर कोई भी ले सकता है। अल्ताफ बुखारी साहब भी इसका लाभ उठा सकते हैं, चाहे वह कितने भी अमीर क्यों न हों।” यही नहीं, सिन्हा ने पत्रकारों पर भी जुबानी निशाना साधा।

दरअसल, एलजी ने जिस किताब का विमोचन किया था, उसके लेखक बशीर असद ने कहा था कि सिन्हा उन्हें बहुत चाहते हैं। इस पर उप-राज्यपाल ने कहा, “नहीं। मुझे लेखक और पत्रकार पसंद नहीं हैं। कोई नहीं जानता कि वे कब क्या लिख दें।”

बता दें कि असद मूलरूप से श्रीनगर के निवासी हैं। उनकी किताब जम्मू और कश्मीर पर आधारित है, जिसका नाम ‘कश्मीरः दि वॉर ऑफ नैरेटिव्स’ (Kashmir: The War of Narratives) है।

उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में सामाजिक और आर्थिक जीवन के हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। बीते सात दशकों से यूटी (जम्मू-कश्मीर) को अन्य राज्यों की तुलना में प्रति व्यक्ति बजट अधिक मिलने के बावजूद निहित स्वार्थों के लिए समृद्धि से दूर रखा गया।

सिन्हा के हवाले से कुछ स्थानीय वेबसाइट्स ने बताया कि अब तक 23,500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सरकार मार्च 2022 तक 50,000 करोड़ रुपए के बड़े निवेश प्रस्तावों की उम्मीद कर रही है। हम अगले 10 साल में 10 लाख स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर भी काम कर रहे हैं।