Indian Army Press Briefing: भारत पाकिस्तान के बीच लंबे सैन्य तनाव के बीच युद्ध विराम होने के बाद आज दूसरी बार तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें डीजीएमओ राजीव घई, एयर मार्शल ए.के.भारती और वाइस एडमिरल ए.एन.प्रमोद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जानकारी दी। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना का जबरदस्त कौशल देखने को मिला। आज प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल भारती ने बड़ा ऐलान किया कि सेना अपने अगले मिशन के लिए भी तैयार है।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत एयर मार्शल एके भारती ने की। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी, इसलिए हमने 7 मई को सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी थी। अफसोस कि पाकिस्तान की आर्मी ने इसे अपनी लड़ाई समझा और आतंकियों का साथ दिया।
‘पाकिस्तानी आर्मी ने जवाब देने के लिए मजबूर किया’
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने आगे कहा कि पाकिस्तानी आर्मी ने हमें जवाब देने को मजबूर किया और हमने पूरी ताकत के साथ जवाब दिया। हमारे एयर डिफेंस को भेदना नामुकिन है। हमने चीन की मिसाइल को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि तुर्की के मिसाइल भी पाकिस्तान के काम नहीं है।
‘जरूरत पड़ने पर अगले मिशन के लिए तैयार’
एयर मार्शल एके भारती ने सेना को हुए नुकसान के मुद्दे और क्षमता पर कहा कि हमारे सारे हथियार और लड़ाकू विमान सही स्थिति में हैं और जरूरत पड़ने पर पूरी तरह से तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर अगले मिशन के लिए हम तैयार हैं। ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ ने भी पूरा साथ दिया है।
‘नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 उपग्रह लगातार कर रहे हैं काम’
वहीं ले. जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कई सालों से आतंक की गतिविधियों में बदलाव आ रहा था, हमारे नागरिकों को भी निशाना बनाया गया। पहलगाम में पाप का ये घड़ा भर चुका था, उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में हम विस्तार से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने स्ट्राइक की। हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का वार भी होगा। इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी।
तुर्की के मिसाइल पर भी दिया एयर मार्शल ने जवाब
पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों पर एय़र मार्शल ने कहा कि तुर्की के ड्रोन की बात की जाए, तो चाहे कोई भी ड्रोन हो तो हम किसी को भी जवाब देने को तैयार हैं। हमने दिखा दिया कि हमारे सामने कोई भी आ जाए हम उसे जवाब देने में सक्षम हैं। हम जब चाहें और जहां चाहे हमला कर सकते हैं। हमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हमने दुनिया को दिखा दिया है।