India-Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानी LoC से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को सीमा पार करते समय गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति सीमा पार से गलती से आया है, या फिर जासूसी की नीयत से आया है।
बता दें कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस घटना की व्यापक जांच कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई पूछताछ के आधार पर की जाएगी। सेना ने कहा कि किसी भी सुरक्षा चूक की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।
आज की बड़ी खबरें – Today’s Latest News
3 मई को पकड़ा गया था एक पाकिस्तानी नागरिक
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को भी पकड़ा गया था। उसके खिलाफ भी आगे की जांच जारी है। इससे पहले तीन मई की रात में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारतीय क्षेत्र में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद कुछ सेक्टरों में शुरू हुई सीमा पार से गोलीबारी शनिवार रात से जम्मू-कश्मीर में संपूर्ण नियंत्रण रेखा तक फैल गई है।
Mock Drill Explained: हवाई हमला होने पर क्या करना होगा? जानिए कितने बजेंगे सायरन
सेना ने जारी किया बयान
इसके लेकर भारतीय सेना ने कहा कि 5-6 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और जम्मू-कश्मीर के अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। साथ ही कहा कि उसने “आनुपातिक तरीके से” जवाब दिया।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिणी भागों में भूमि की बनावट, क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा अन्य कारकों के कारण ऐसी घटनाएं अधिक होती हैं।