Sikkim News: सिक्किम के पाकयोंग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, इस हादसे की चपेट में आने के चलते भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। जवान पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलुक सिल्क रूट से पाकयोंग की ओऱ जा रहे थे और इस दौरान ही उनका वाहन खाई में जा गिरा हादसे में वाहन में सवार चार जवानों की मौत हो गई है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में 700 से 800 फीट नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसा दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुआ है। यह सिल्क रूट के नाम से मशहूर रेनॉक रोंगली हाईवे के पास पड़ता है। वाहन के खाई में गिरने से हादसे में चार जवानों ने अपनी जान गंवा दी है।
भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृत जवानों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू. पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार ड्राइवर समेत सभी मृतक सैन्यकर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुरी की एक यूनिट के थे।
भारतीय सेना ने दी है मृतकों की जानकारी
जानकारी के मुताबिक सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे और घटना पर भारतीय सेना की तरफ से बयान भी जारी किया गया है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा है कि वाहन सड़क से फिसल गया था, और रेनॉक रोंगली हाईवे के साथ दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में लगभग 700 से 800 फीट नीचे गिर गया था।
बताया जा रहा है कि सेना के जवान एक ट्रक में थे और ट्रक जब खाई में जा गिरा तो चकनाचूर हो गया, जिसके चलते चार जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जानकारी रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होने के बाद दी जाएगी।
