MEA Reaction on Asim Munir Nuclear Threat: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिकी जमीन से भारत पर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी थी। अब भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी दौरे के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ द्वारा दिए गए बयान पर हमारा ध्यान गया। विदेश मंत्रालय के अनुसार परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है।
सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा ही नहीं बल्कि ग्लोबल सिक्योरिटी के लिए भी खतरा पाक- भारत
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान पर निष्कर्ष निकाल सकता है। पाकिस्तान न सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बल्कि ग्लोबल सिक्योरिटी के लिए भी खतरा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये धमकी परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में अच्छी तरह से स्थापित संदेह को भी मजबूत करता है जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।
भारत ने बिना नाम लिए अमेरिका को भी आईना दिखाया। विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।”
‘हमें भारत के बांध बनाने का इंतजार, 10 मिसाइलों से उड़ा देंगे…’, अमेरिका से असीम मुनीर की गीदड़भभकी
मुनीर ने दी थी परमाणु हमले की धमकी
आसिम मुनीर ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पड़ा तो वह परमाणु युद्ध छेड़ देंगे। अमेरिका में आसिम मुनीर एक टी डिनर में मौजूद थे, जहां पर उन्होंने भारत को धमकी दी है। आसिम मुनीर ने कहा कि भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर 25 करोड़ लोगों को भुखमरी के खतरे में डाला है। उन्होंने कहा कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह बन जाएगा, तब हम 10 मिसाइलों से उड़ा देंगे।
आसिम मुनीर ने कहा कि सिंधु नदी भारतीयों की खानदानी संपत्ति नहीं है और हमारे पास मिसाइल की कोई कमी नहीं है। बता दें कि इस कार्यक्रम में किसी भी मेहमान को मोबाइल फोन या डिजिटल डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं थी।