भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए क्रिकेट मैच के दौरान राष्ट्रगान गाने के अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से एक रुपया भी नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट वायरल हो रही थी कि बच्चन ने राष्ट्रगान गाने के लिए 4 करोड़ रुपए लिए थे। इसके बाद यूजर्स उनकी देशभक्ति पर ही सवाल उठाने लगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आनंद बाजार पत्रिका से बात करते हुए इसका खंडन किया और कहा कि अमिताभ ने एसोसिएशन से एक रुपया भी नहीं लिया है।
Read Also: पाकिस्तान सिंगर पर देश का राष्ट्रगान गलत गाने का आरोप, आलोचना के बाद मांगी माफी
गांगुली ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाने की कोई फीस नहीं ली। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई अपनी जेब से 30 लाख रुपए खर्च कर परफॉर्म करने आ सकता है? उन्होंने खुद से फ्लाइट बुक करवाई और होटल के बिल का भुगतान भी खुद ही किया। मैंने खुद उनसे कुछ फीस लेने के लिए निवेदन किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह मैं मेरे प्यार के लिए कर रहा हूं और इसके लिए फीस लेने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।’
The #IND National Anthem sung by @SrBachchan ahead of #INDvPAK #WT20https://t.co/NdXaA7665y
— ICC (@ICC) March 19, 2016
इंटरनेट पर जिस रिपोर्ट को वायरल किया गया, वह रिपोर्ट इंडिया संवाद वेबसाइट की थी। लेकिन इंडिया संवाद के फाउंडर एडिटर दीपक शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि जिस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन के राष्ट्रगान गाने के चार करोड़ रुपए लेने की बात कही गई थी, वह प्रो कबड्डी लीग से संबंधित थी, न कि भारत-पाक मैच की रिपोर्ट थी। इस पोस्ट को गलत तरीके से इंटरनेट पर वायरल किया।
जनता के स्वामित्व वाले इंडिया संवाद के खिलाफ कुछ निजी मीडिया समूह कर रहे हैं साजिश…
Posted by Deepak Sharma on Sunday, 20 March 2016
