अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ को लेकर देश भर में जबरदस्त हलचल है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस पूरे घटनाक्रम पर लोकसभा में बयान दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बैठक हुई। गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता करने को लेकर बैठक हुई। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वर्चुअल बैठक भी हुई और बातचीत जारी है। मोदी सरकार ने ट्रंप के टैरिफ बम के जवाब में कहा है कि उसके लिए राष्ट्रीय हित सबसे पहले हैं और वह सभी जरूरी कदम उठाएगी जबकि विपक्ष ने ट्रंप के इस ऐलान के बाद मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है।
ट्रंप ने यह ऐलान करते हुए भारत को अपना दोस्त भी बताया लेकिन रूस और चीन के साथ कारोबार करने को लेकर नाराजगी जताई। सवाल यह है कि आखिर ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने का ऐलान ऐसे वक्त में क्यों किया जब भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। अब सारी नजर मोदी सरकार के अगले कदम पर है। ट्रंप ने कहा है कि भारत को 1 अगस्त से टैरिफ और जुर्माना देगा होगा। ट्रंप ने एक और देश पर टैरिफ लगा दिया है।
पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप तमाम देशों पर टैरिफ लगाने को लेकर दुनिया भर में काफी चर्चित रहे हैं। नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक रिश्ते काफी बेहतर माने जाते हैं लेकिन बावजूद इसके ट्रंप ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील कर ली है।
पिछले कुछ महीनों में भारत में डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर काफी विवाद हो चुका है। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के संघर्ष के बाद हुए सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। संसद के मानसून सत्र में इसे लेकर काफी हंगामा हो चुका है।
टैरिफ लगाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा है, “मुझे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है।” क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “निश्चित रूप से भारत सरकार इसका संज्ञान लेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि भारत सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है। मेरी निजी राय में यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चीन और रूस के साथ व्यापार करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और वह चीन से भी व्यापार करता है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
