सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की यात्रा के दूसरे दिन भारत और सिंगापुर ने पने व्यापक रणनीतिक सहयोग का विस्तार करने के लिए रोडमैप का अनावरण किया। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर की मौद्रिक प्राधिकरण (Monetary Authority of Singapore – MAS) ने डिजिटल एसेट इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत-सिंगापुर संबंध कूटनीति से कहीं आगे हैं

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन भारत-सिंगापुर साझेदारी के मजबूत स्तंभ है। हमने तय किया कि एआई, क्वांटम और अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के संबंध में हमारी चिंताएं समान हैं। हमारा मानना ​​है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना सभी देशों का कर्तव्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-सिंगापुर संबंध कूटनीति से कहीं आगे हैं। भारत-सिंगापुर संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं, आपसी हितों से निर्देशित हैं और शांति, समृद्धि के लिए समान दृष्टिकोण से प्रेरित हैं। पीएम ने कहा कि अनिश्चितता और अशांति से भरी दुनिया में भारत तथा सिंगापुर के बीच साझेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

यह भी पढ़ें: चीन जीतने के लिए निकला था ये भारतीय हिंदू राजा, फिर सिंगापुर पर जमाया कब्जा, कैसे पड़ा इसका नाम Singapore