सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने संसद जा रहे भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार संसद भवन के बाहर बैरियर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना गेट नंबर एक पर हुई है। इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया। अलार्म बेल बजने लगे और सारे सुरक्षाकर्मियों ने अलर्ट होकर अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया।
दरअसल बीजेपी सांसद की गाड़ी को गेट नबंर 1 पर किसी अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके बाद सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हो गया। विनोद कुमार सोनकर उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2014 के बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनकर संसद भवन आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मुख्य गेट से अंदर आई तो पीछे से आ रही गाड़ी ने बैरियर में टक्कर मार दी। इससे अलार्म एक्टिव हो गया और गेट के पास लगे लोहे के ऑटोमेटिक बैरिकेट्स निकल गए। उसकी वजह से विनोद सोनकर की गाड़ी का अगला पहिया पंचर हो गया। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद कार को अंदर आने दिया। जिस समय यह घटना हुई, उसी समय अमित शाह सहित कई अन्य नेताओं की गाड़ियां भी सदन में पहुंचने वाली थी।
वहीं लोकसभा में सोमवार को सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की की घटना की पृष्ठभूमि में अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को घोषणा की कि सदन में कोई भी सदस्य शोर शराबा एवं प्रदर्शन करते हुए यदि दूसरे पक्ष की सीटों की तरफ जाएगा तो उसे शेष पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने सदन में प्लेकार्ड लाने की भी अनुमति नहीं देने की घोषणा की।
दिल्ली हिंसा पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग पर अड़े कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा पर असंतोष जताते हु शोर-शराबा किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। (भाषा इनपुट के साथ)