India Pakistan Tension: पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात 8 बजे के बाद अचानक भारत में जम्मू कश्मीर से लेकर पठानकोट, जैसलमेर, अमृतसर, भुज समेत भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के तमाम शहरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। इसमें मुख्य टारगेट पाकिस्तान ही जम्मू था। जम्मू में कथित तौर पर पाकिस्तान ने 50 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया था।
रात में पाकिस्तान ने जब-जब जम्मू में हमला बोला, तब-तब भारत ने उसे नाकाम किया। इस दौरान पूरे जम्मू में ब्लैक आउट रहा था। इसके बाद स्थिति नॉर्मल हो गई थी। वहीं सुबह एक बार फिर पाकिस्तान ने सुबह जम्मू को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके सारे हमले विफल ही साबित हुए।
India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates | Rajasthan India Pakistan Border LIVE Updates
पाकिस्तान के दूसरे अटैक की वजह से जम्मू में फिर ब्लैक आउट
पाकिस्तान सेना द्वारा शहर को निशाना बनाकर किए गए पहले बड़े हमले के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को तड़के करीब 3.50 बजे सीमा पार से फिर हमला किया गया था। एयर डिफेंस सिस्टम सेकेंडों में एक्टिव हुआ और जम्मू में ब्लैकआउट हो गया था। यह हमला हुआ, जिसके बाद भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय होना पड़ा और एक बार फिर पूर्ण ब्लैकआउट की शुरुआत हो गई।
सुबह 4.45 बजे तक रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं और हर बार सायरन बजता रहा। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने एक बयान में कहा गया, “पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) का भी सहारा लिया।”
जम्मू में रात में क्या हुआ? लोकल लोगों ने बताई एक – एक मिनट की कहानी, बोले- माता वैष्णो देवी है यहां
सेना ने दिया ड्रोन और मिसाइलों का मुंहतोड़ जवाब
सेना की तरफ से कहा गया, “ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।” जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने भी सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।
1971 के बाद जम्मू पर सबसे बड़ा हमला
इससे कुछ घंटे पहले, गुरुवार शाम को, भारत ने 1971 के युद्ध के बाद जम्मू शहर पर पाकिस्तान के पहले बड़े हमले को विफल कर दिया था। गुरुवार रात 8 बजे से 8.30 बजे के बीच पाकिस्तान की ओर से दागी गई आठ मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी गईं और भारतीय रक्षा प्रणालियों ने कई ड्रोन मार गिराए। इस दौरान पूरी तरह ब्लैकआउट भी रहा।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी तीन ट्रेनें
शहर में किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान से किसी प्रकार के हताहत या क्षति की सूचना नहीं मिली। इस बीच, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू प्रांत में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की।
सीमा पार से हो रही गोलाबारी का फायदा उठाकर आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश की। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और 7 घुसपैठियों को मार गिराया।