सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने आज कहा कि भारत जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार का निर्माण नहीं कर रहा है जैसा कि पाकिस्तान ने आरोप लगाया है। उन्होंने इन दावों को बेबुनियाद कहानी बताया।

शर्मा ने कहा कि जिस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा :आईबी: स्थित है, उसकी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान ने कहानी बनाई है। जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई दीवार नहीं बनाई जा रही।’’

आईजी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भ्रम पैदा किया जा रहा है। शर्मा ने कहा, ‘‘आपको सीमा की भौगोलिक स्थिति के बारे में पता है, वहां दीवार का निर्माण कैसे किया जा सकता है। दीवार बनाना संभव ही नहीं है।’’

पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत कर आरोप लगाया था कि भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बना रहा है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, रूसी राजदूत विताली चर्किन को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भारत जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के बीच 197 किलोमीटर लंबी कामकाजी सीमा पर 10 मीटर ऊंची और 135 फुट चौड़ी दीवार बनाने की योजना बना रहा है।

पाकिस्तान के अनुसार दीवार बनाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘अर्द्ध अंतरराष्ट्रीय सीमा’ में तब्दील करना है। जब शर्मा से पूछा गया कि क्या दीवार बनाने से सीमापार उल्लंघन रुकेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं वाकई नहीं कह सकता कि समाधान क्या होगा। जमीनी स्तर पर जो भी कदम उठाने की जरूरत है, हम उठा रहे हैं।’’

जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान आईबी पर दीवार खड़ा करने की कहानी क्यों बना रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी दीवार की कहानी से हैरान हूं। जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं है और यह केवल कहानी लगती है।’’

बीएसएफ के आईजी ने कहा कि आईबी पर पहले से मौजूद बाड़ को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है। कई स्थानों पर बाढ़ की वजह से बाड़ बह जाती है जिसकी हमें मरम्मत करनी होती है।

पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुई महानिदेशक (डीजी) स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण लगती है और दोनों पक्ष सीमा पर शांति बरत रहे हैं और देखते हैं कि आगे किस तरह की स्थिति रहती है।’’

सीमापार बड़ी संख्या में आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय वाकई नहीं बता सकता, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान बैठक में किये गये वादों पर अमल करेगा और वे आईबी के रास्ते कोई घुसपैठ नहीं होने देंगे।’’

डीजी स्तर की वार्ता में उठाये गये मुद्दों पर बीएसएफ के आईजी ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि बैठक पूरी तरह सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने सभी मुद्दों को लिया जिन्हें बैठक में उठाया जाना था और हमारे महानिदेशक ने भी सभी मुद्दों को उठाया।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष बैठक में उठाये गये मुद्दों और वादों को पूरा करेंगे। आईजी ने कहा, ‘‘हमें बहुत उम्मीद है कि जिन सभी मुद्दों पर बात की गयी उनका समाधान निकालेगा और दोनों पक्ष एजेंडा में निर्धारित नियमों का पालन करेंगे।’’