Haryana Minister Anil Vij: होली को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप हिन्दुस्तान में रह रहे हो, हिन्दुओं का देश है और हिन्दू अपना त्यौहार धूमधाम से मनाएंगे। अगर आप पर कोई रंग पड़ जाता है, तो आपके अंदर सहनशक्ति होनी चाहिए…मैं होली नहीं खेलता इसलिए मैं घर में ही रहता हूं। बता दें, अनिल विज का यह बयान ऐसे वक्त है, जब संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

ANI से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, ‘हिंदुस्तान में रह रहे हो। हिंदुस्तान, अगर इसका संधि विच्छेद करें तो हिंदुओं का स्थान। अगर हिंदुओं के स्थान पर रह रहे हो तो हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे। अगर उसका कोई छींटा आप पर पड़ जाए तो आप में सहनशक्ति होनी चाहिए, आप में भी बर्दाश्त करने की क्षमता होनी चाहिए।’

विज ने उदाहरण देते हुए आगे कहा कि अब बाहर बारिश हो रही है। जो भीगना नहीं चाहता, वो घर पर बैठे। विज ने कहा कि मैं होली नहीं खेलता इसलिए मैं घर में ही रहता हूं। और अगर बाहर जाता हूं तो थोड़े-बहुत कपड़े गीले होते हैं। उसको सहन करना पड़ता है।

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का बहुत पावन पर्व है। यह सिर्फ एक धर्म, एक समाज तक सीमित नहीं है, यह देश की एक परंपरा रही है। होली एक संस्कृति भी है और मतभेद मिटाने का एक अच्छा उपक्रम भी है…अगर आपको परेशानी है तो घर से बाहर न निकलें…सब उत्साह के साथ होली खेलें।

वहीं, इससे पहले उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी होली को लेकर बड़ा बयान दिया था। बुधवार को यूपी के फतेहपुर में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिन लोगों को होली से दिक्कत है, वे देश छोड़कर कहीं और चले जाएं। उन्होंने कहा कि होली आपसी समरसता और भाईचारे का पर्व है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और अगर किसी को समस्या है तो वह इस देश को छोड़कर बाहर जा सकता है।

संभल के सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा, पिता बोले- योगी सरकार बेटे को दे सुरक्षा

संजय निषाद ने कहा कि भारत की सनातनी संस्कृति को हर किसी को मानना ही पड़ेगा। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। संजय निषाद ने होली को लेकर प्रदेश में सियासी घमसान पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया कि वे संभल सीओ अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन करते हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि साल में 52 बार जुमा और एक बार होली आती है।

संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं। एक बार लड़े थे तो हाफ हुए थे। अबकी बार लड़ेंगे तो पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। संजय निषाद ने विपक्षी दलों से बीजेपी में आए नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसे लोग मलाई चाट रहे हैं और सरकार के सलाहकार बनकर बदनाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

‘संदेह चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, वह सबूत की जगह नहीं ले सकता’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

पाकिस्तानी सेना के दावे पर BLA का बयान- अभी भी कब्जे में हैं 154 बंधक, क्वेटा स्टेशन पर देखे गए 200 ताबूत