देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्रतता दिवस का कार्यक्रम पूरी धूमधाम और उत्साह के साथ मना। सुरक्षाबल हों या आम नागरिक लोगों ने पूरे जोश से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आजादी का जश्न मनाया। सीमा पर भारत और बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मिठाइयों का भी आदान-प्रदान हुआ।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें ऐसे वक्त में बतौर भारतीय नागरिक काम करने का मौका मिल रहा है, जब नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में देश दुनिया के विकसित देशों में से एक बन रहा है। वहीं कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, एके एंटनी, अहमद पटेल, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से दिए अपने संबोधन में सेना के तीनों अंगों की प्रशंसा की और उन्हें देश का गौरव बताया। इस दौरान पीएम ने सेना आधुनिक बनाए जाने पर भी जोर दिया। पीएम ने कहा कि इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की बात कही, जिससे तीनों सेनाओं के बीच के सामंजस्य को बेहतर किया जा सके।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की और उन्हें राहत देने के लिए हरसंभव कोशिशें जारी हैं। आर्टिकल 370 पर लालकिले की प्राचीर से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम समस्याओं को पालते और टालते नहीं है। जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ वह इस सरकार के 70 दिन के कार्यकाल में हुआ है।
भारत आज अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त, 1947 में अंग्रेजों की दासता से मिली आजादी का जश्न देश हर साल धूमधाम से मनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार लाल किले के प्राचीर से ध्वाजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
Highlights
जम्मू कश्मीर के तंगधार और माछल सेक्टर में सेना के जवानों ने आम नागरिकों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान राहुल गांधी, डॉ.मनमोहन सिंह, अहमद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
जम्मू कश्मीर के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के मदीना चौक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार जो बदलाव लायी है, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकास के नए द्वार खुलेंगे। गवर्नर ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि इससे जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान पर कोई आंच नहीं आएगी। देश का संविधान अलग-अलग क्षेत्रीय पहचान को उभरने का पूरा मौका देता है।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी श्रीनगर में तिरंगा फहराया। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया गया।
भाजपा नेता राम माधव ने लद्दाख में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार तिरंगा फहराना बेहद खास है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया।
जम्मू कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का सेलिब्रेशन होगा। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बच्चों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की लोगों से अपील की। पीएम ने कहा कि मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो विदेश घूमने जाते हैं, लेकिन क्या हम साल 2022 से पहले देश के 15 पर्यटन स्थलों पर घूमने जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की भी बात कही और कहा कि क्या हम पूरे देश में इस बात को अपना ध्येय बना सकते हैं कि डिजिटल पेमेंट को हां और नकद को ना।
प्रधानमंत्री ने लालकिले से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म कर भारत को इससे मुक्त बनाने का संकल्प पेश किया। पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती मनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश की तीनों सेनाओं की तारीफ करते हुए उन्हें देश का गर्व बताया। हालांकि उन्होंने सेनाओं के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया और ऐलान किया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बनाया जाएगा, जो कि इस दिशा में काम करेगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पड़ोसी देश भी आतंकवाद से पीड़ित हैं। इसमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं। पीएम ने अफगानिस्तान को उनके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि कुछ दिन बाद ही अफगानिस्तान भी अपनी आजादी का पर्व सेलिब्रेट करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक विकास पर बात करते हुए कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना मुश्किल है लेकिन इसे पाया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बना और पिछले पांच सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग कुछ भी कहें या लिखें लेकिन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना जरुरी है। पीएम ने ऐलान किया कि 100 लाख करोड़ रुपए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कई कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि व्यवस्था चलाने वालों के दिमाग में बदलाव जरुरी है। विकास अभियान में रुकावट करने वालों की छुट्टी की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक जागरुकता आनी चाहिए और आबादी शिक्षित होनी चाहिए। इसलिए आबादी पर नियंत्रण बेहद जरुरी है।
प्रधानमंत्री ने जनसंख्या विस्फोट पर बोलते हुए कहा कि जनसंख्या विस्फोट हमारे लिए चिंता की बात है। हमारे देश में कुछ लोग अपना परिवार बढ़ाने से पहले यह सोचते हैं कि क्या वह आने वाले बच्चे की मानवीय जरुरतों को पूरा कर सकेंगे? पीएम ने कहा कि परिवार सीमित रखकर भी हम देश सेवा कर रहे हैं।
आर्टिकल 370 पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पुरानी व्यवस्था से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में वंशवाद और भ्रष्टाचार, अन्याय को बढ़ावा मिला। महिलाओं, बच्चों, दलित, आदिवासी समुदाय के पास अधिकार नहीं थे। ऐसे में हम इसे कैसे स्वीकार कर सकते थे?
प्रधानमंत्री ने देश में जल की बढ़ती समस्या से मुकाबला करने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। इस योजना को 'जल जीवन मिशन' का ऐलान किया। पीएम ने इस दौरान पानी बचाने, वर्षा के जल संचय और समुद्र के पानी को पीने लायक बनाने की दिशा में काम होगा। इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद आज देश कह सकता है कि एक देश, एक संविधान और एक राष्ट्रीय ध्वज। पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में एक चुनाव पर भी बात होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आर्टिकल 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं, वो लोग जब 70 साल सत्ता में रहे और भारी बहुमत से सत्ता में रहे उन्होंने इस आर्टिकल 370 को स्थायी क्यों नहीं किया?
प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास में बाधा बन रहा था। अब वहां विकास हो सकेगा और विकास का लाभ उन समुदायों को भी मिल सकेगा, जो अभी तक हाशिए पर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम पिछले 70 सालों से नहीं हुआ, वो इस सरकार के 70 दिनों के कार्यकाल में हुआ है।
पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर मुद्दे पर कहा कि हम समस्याओं को टालते नहीं है और ना ही पालते हैं। संसद में आर्टिकल 370 हटाने के पक्ष में दो तिहाई बहुमत मिला, जिससे पता चलता है कि लोग चाहते थे कि यह हो, लेकिन कोई आगे नहीं बढ़ा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि तीन तलाक मुस्लिम बहनों को जीने नहीं देता था और वह एक डर में जीती थीं। अब मुस्लिम बहनें भी आत्मविश्वास से जी सकेंगी। पीएम ने कहा कि ऐसे फैसले राजनीति के तराजू में तोलने के लिए नहीं होते, बल्कि ये इतिहास में दर्ज होते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब साल 2014 का चुनाव हुआ था तो वह देश के लिए नए थे। जब वह लोगों से मिलते थे तो लोगों में निराशा का भाव था। पीएम मोदी ने कहा कि पहले पांच साल में हमने लोगों की जरुरतें पूरी करने की कोशिश की और अब अगले पांच साल लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी इस सरकार को सत्ता में आए 10 हफ्ते का समय ही बीता है, लेकिन इस दौरान तीन तलाक, आर्टिकल 370 और 35ए जैसे बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और सरदार पटेल के सपने को पूरा किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से अपने संबोधन की शुरूआत में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पर्व की भी शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी कुछ ही देर में लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।
https://twitter.com/ANI/status/1161818276483272705
प्रधान मंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर को ओर पढ़ रहे हैं। यहां वह राष्ट्रध्वज फहराएंगे और उसके बाद देश को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे।
लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि स्थलि राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम लाल किले के लिए रवाना हुए।