स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए तीन पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने उरी और रजौरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हुई फायरिंग में मारे गए जवानों के नाम नाईक तनवीर, सेपोए रमजान और नाईक तैमूर है। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए दावा किया कि इस कार्रवाई में पांच भारतीय सैनिक भी मारे गए हैं।
गफूर ने ट्वीट किया ‘भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों से ध्यान भटकाने के लिए पड़ोसी मुल्क एलओसी पर फायरिंग कर रहा है। हमने भारतीय सेना के पांच जवानों को मार गिराया है।’ वहीं पाकिस्तान के पांच भारतीय जवानों को मारने के दावे को सेना ने झूठ करार दिया। बता दें कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने, कश्मीरियों पर अत्याचार, मानवाधिकारों के उल्लंघन और कर्फ्यू लगाने के खिलाफ पाकिस्तान सरकार 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मना रही है।
[bc_video video_id=”6073201066001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर तोप और एयरबेस पर फाइटर प्लेन की तैनाती की है। हालांकि भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है भारत हर चुनौती के लिए तैयार है।