केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार (03 अप्रैल 2022) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हाल में एक पिक्चर चल रही है- RRR, मैंने सुना है ये शायद आज तक की भारत की सबसे बड़ी चित्र (मूवी) होने जा रही है, मैंने सुना है, 750 करोड़ अधिक तो कमा चुकी है, मुझे लगता है ऐसे ही अब भारत की अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी हुई है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब हम सबको आत्मविश्वास दिया कि हमने बड़े लक्ष्य रखने हैं और ये देश की काबिलियत ऐसी है कि बड़े लक्ष्य पूरे हो सकते हैं, तब वास्तव में कई लोगों को संदेह था कि यह संभव नहीं है, लेकिन असंभव को संभव बनाना और उसके लिए दिन-रात मेहनत करना, उसके लिए पूरी सरकार एकजुट होकर काम करे, हमारे सभी स्टेक होल्डर्स मिलकर जब एक लक्ष्य के पीछे प्रयासों को केंद्रित करते हैं तो कोई काम असंभव नहीं रहता है। माननीय प्रधानमंत्री ने सभी निर्यातकों को, सभी जो सरकारी तंत्र है, राज्यों में, केंद्र में, उसी की वजह से मैं ये समझता हूं कि देश में यह आत्मविश्वास जगा कि हम ऐसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।”
पीयूष गोयल ने आगे कहा कि इस साल 23 मार्च को भारत का निर्यात 418 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर गया। पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग, रत्न और आभूषण, रसायन और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर ने अहम भूमिका निभाई है। हमारे देश से सामान आयात करने वाले शीर्ष पांच देशों में अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स शामिल हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि एक्सपोर्ट का टारगेट 400 अरब डॉलर का रखा गया था, जिसे हमने अवधि पूरी होने से 9 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया। 2018-2019 वित्त वर्ष में भारत ने 330 अरब डॉलर का निर्यात किया था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत का निर्यात 2021-22 के वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 418 बिलियन डॉलर हो गया है। पीयूष गोयल ने कहा कि मार्च 2022 में आउटबाउंड शिपमेंट एक महीने में $ 40 बिलियन के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। मार्च 2021 में इसका निर्यात 34 अरब डॉलर का था। वित्त वर्ष 2011 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 292 बिलियन डॉलर का था। इस साल 23 मार्च को निर्यात 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर गया था।