देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले है। पिछले 24 घंटों में 1.67 लाख नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि 1192 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है।
भारत में सोमवार को 2,09,918 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए थे, वहीं मौतों की संख्या 959 थी। लेकिन मंगलवार को मौतों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंगलवार को नए मामलों की बात करें तो 1,67,059 नए केस दर्ज हुए हैं। जो सोमवार की तुलना में 20.4 प्रतिशत कम है। देश में अबतक कुल 4,14,69,499 कोरोना के मामले दर्ज हो चुके हैं।
सबसे अधिक नए कोरोना के मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 42,154 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 24,172 मामले, तमिलनाडु में 19,280 मामले, महाराष्ट्र में 15,140 मामले और मध्य प्रदेश में 8,062 मामले हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 1,192 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,96,242 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी दर 11.69 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 15.25 प्रतिशत थी। मंगलवार को 2.54 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अभी ठीक होने की दर 94.60 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मामले 17,43,059 हैं।
इसके साथ ही वैक्सीनेशन के मामले में भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 61,45,767 खुराकें दी गई हैं, जिससे कुल डोजों की कुल संख्या 1,66,68,48,204 हो गई है। पिछले 24 घंटों में किए गए 14,28,672 टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक कुल 73.06 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्यों में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। महाराष्ट्र में सोमवार को 15,140 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे, जो एक दिन पहले की तुलना में 7,304 केस कम हैं। वहीं नई दिल्ली में सोमवार को केवल 2,779 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन से 24 प्रतिशत कम है।