भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में नया मोर्चा खुल गया है। दरअसल दोनों देशों के सैनिक अब रेजांग ला इलाके में आमने-सामने आ गए हैं। जिससे इलाके में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इससे पहले भारत और चीन की सेनाएं लद्दाख के पैंगोंग त्सो इलाके के फिंगर 4 इलाके में आमने सामने आयी हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेजांग ला की ऊंची पहाड़ियों पर भारत के सैनिक तैनात हैं और अब 40-50 चीनी सैनिक भी वहां तैनात हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक तीन दिन से लगातार चीनी सैनिक रेजांग ला की चोटियों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जहां भारतीय सैनिक पहले से तैनात हैं। बीती 29-30 अगस्त में भारतीय सेना ने इन चोटियों पर कब्जा कर लिया था। बता दें कि भारतीय सेना के पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में अपना दबदबा बनाए जाने के बाद से ही चीनी सेना द्वारा इस इलाके में घुसपैठ की जा रही है। इसी कोशिश में मंगलवार तड़के 45 साल में पहली बार भारत चीन सीमा पर फायरिंग की घटना घटी है। चीन की तरफ से भारतीय सैनिकों पर फायरिंग का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर इससे इंकार किया है और चीनी सैनिकों पर ही फायरिंग करने का आरोप लगाया है।
मीडिया में ऐसी खबरें भी आयी हैं कि पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में भारतीय सेना द्वारा रणनीतिक मोर्चों को कब्जााने से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेना से खासे नाराज हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पायी है। चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी को भी भारत के इस कदम से झटका लगा है। वहीं सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत की सुरक्षा समिति की आज दिल्ली में अहम बैठक हो सकती है। इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी।