वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भारत चीन विवाद को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए एक लेख लिखा है। इस लेख में सरदेसाई का कहना है कि मोदी सरकार को आईने में देखना चाहिए और अपनी गलती कबूलनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि इस विवाद के लिए भी मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को दोष नहीं देना चाहिए। उन्होंने अपने इस लेख को ट्विटर पर साझा किया है जिसके बाद ट्विटर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि मोदी सरकार को इस मसले को इस तरह से हल करना चाहिए कि राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता न हो। मोदी सरकार को आईना देखना होगा और अपनी असफलता को स्वीकार करते हुए सही रास्ता निकालना होगा। मोदी सरकार को मानना चाहिए कि चीन की महत्वकांक्षा खतरनाक है और चीन के साथ सीमा पर यथास्थिति कायम करने की दिशा में काम करना चाहिए।
राजदीप के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। @Nks89813612 ने लिखा है ये चाईनीज पत्रकार है चाइना की फेक विचारधारा को भारत में प्रमोट करता है ऐसे चाईनीज दलाल को देश डिटेक्ट करे और देश से बाहर करे चाईनीज पत्रकार दिन भर चाईनीज गांधी के चरण में पड़ा रहता है उनके हि राष्ट्र विरोधी एजेंडे को चलाते रहते हो। @nalinvilochan ने लिखा है मोदी से जलने वाले पत्रकार से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है। पीएम मोदी से नफरत के चलते राजदीप चीनी सैनिक की तरह बर्ताव कर रहे हैं यह काफी दुखद है।@NindaTurtles ने तंज कसते हुए लिखा है जिंदगी में किसी ऐसे को तलाशिए जैसे राजदीप कांग्रेस को डिफेंड करते हैं।
बता दें कि सोमवार 15 जून की रात गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश नजर आ रहा है। वहीं विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को इस मसले पर घेर रही हैं।