गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 चीनी सैनिकों के मारे जाने की खबर को चीन ने गलत बताया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन का कहना है कि 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 40 सैनिकों के हताहत होने की खबर गलत है। बता दें कि भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने चीन के 40 जवानों के हताहत होने का दावा किया था।

वहीं, ताजा हालात ये हैं कि भारत और चीन की सैन्य अधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि  दोनों ही पक्षों में विवाद से पीछे हटने की सहमति बनी है। गलवान घाटी में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष पीछे हटने और विवाद से आगे बढ़ने की बात कही है।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की ओर मोल्डो में सोमवार हुई सैन्य अधिकारियों की बैठक सकारात्मक रही।भारतीय सेना ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि ‘कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता भारत-चीन के बीच सोमवार को सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और रचनात्मक माहौल संपन्न हुई। दोनों देशों की सेनाओं ने सहमति जताई है कि वे पीछे हटेंगी।’

पीएम मोदी के बयान पर बवाल: बता दें कि इससे पहले सीमा पर उपजे तल्ख हालात को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था जिसपर काफी हंगामा हुआ था। पीएम मोदी का कहना था कि ना कोई भारतीय सीमा में घुसा ना कोई घुसा हुआ है। जिसके बाद विपक्ष ने सवाल उठाया था कि अगर कोई सीमा के अंदर घुसा नहीं तो क्या भारतीय सैनिक चीनी सीमा में घुसे थे। बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बयान को लेकर सफाई पेश करनी पड़ी थी।