भारतीय सेना ने चीन के साथ वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अपनी नीति में बड़ा बदलाव कर दिया है। सेना ने फील्ड कमांडरों को ‘असाधारण’ परिस्थितियों में हथियार (बंदूक) के उपयोग की अनुमति दी है। दोनों देशों के बीच हुए करार के नियमों को बदल दिया गया है और फील्ड कमांडरों को अधिकार दिया गया है कि वे किसी असाधारण स्थिति में सैनिकों को हथियारों के इस्तेमाल का आदेश दे सकें।

इसके साथ ही चीन के साथ जारी मौजूदा तनाव के बीच सरकार ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को किसी भी वक्त 500 करोड़ रुपये तक के जरूरी हथियारों की खरीद की मंजूरी दी है। लद्दाख में चीनी सेना के अतिक्रमण के बीच सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों की ओर से जम्मू-कश्मीर के उड़ी और फिर बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद यह तीसरा मौका है, जब इस तरह का आदेश जारी किया गया है।

इस बीच गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को तेलंगाना सरकार ने 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही तेलंगाना सरकार शहीद कर्नल के परिजनों को एक प्लॉट, बीवी को ग्रेड-ए की नौकरी भी देगी। राज्य सरकार के इस फैसले की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि उस दिन शाम में भारतीय सेना की 3 इंफेंट्री डिवीजन कमांडर और उनके चीनी समकक्ष के बीच सीमा विवाद को लेकर बातचीत हुई थी। जिसमें PP14 इलाके से चीन की पोस्ट हटाने पर सहमति बनी। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों, जिनमें 16 बिहार रेजीमेंट भी शामिल थी, उन्हें कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पोस्ट उक्त जगह से हट गई है या नहीं। इसके लिए एक पेट्रोल पार्टी भेजी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से यह खबर आयी है।

खबर के अनुसार, पोस्ट पर 10-12 चीनी सैनिक मौजूद थे और उन्हें भारतीय सैनिकों ने पोस्ट हटाने को कहा लेकिन चीनी सैनिकों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर पेट्रोल पार्टी ने जब वापस आकर सैन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद 16 बिहार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में करीब 50 जवान पोस्ट पर गए।

इसी दौरान जब भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पार्टी वापस लौटी चीनी सैनिकों ने अपनी अन्य पोस्ट को इसकी खबर कर दी। जिसके बाद करीब 300-350 चीनी सैनिक वहां पहुंच गए। जैसे ही भारतीय जवान मौके पर पहुंचे और चीनी सैनिकों से पोस्ट हटाने को कहा तो दोनों तरफ के सैनिकों के बीच तीखी बहस हो गई। जिस पर भारतीय सैनिकों ने चीन के टेंट उखाड़ने शुरू कर दिए।

जिसके बाद ऊंची जगहों पर पहले से ही तैनात चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और लाठी डंडों से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया। खबर के अनुसार, यह हिंसक झड़प करीब 3 घंटे चली, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए और चीन के भी कई जवान मारे गए या घायल हुए।

भारत और चीन के बीच एलएसी पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद माहौल गर्माया हुआ है। भारतीय वायुसेना चीफ ने अपने एक बयान में कहा है कि चीनी वायुसेना की सीमा पर असामान्य गतिविधि दिखाई दे रही है। इसके बाद वायुसेना ने भी अपनी रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है और कॉम्बैट पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

भारतीय सेना का वो बाहुबली, जिसने 1300 सैनिकों को किया था ढेर

बता दें कि भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच चीन ने गलवान घाटी पर अपना दावा ठोका है। हालांकि, भारत सरकार ने भी बिना देर करते हुए चीन को चेतावनी दे दी है। केंद्र ने बयान जारी कर कहा है कि वह चीन की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) को बदलने की एकतरफा कोशिश को सफल नहीं होने देगा।

Live Blog

05:47 (IST)22 Jun 2020
सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिये दिन-रात जुटी है कांग्रेस : नड्डा

सीमा पर चीन से भारत की तनातनी के बीच भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस पर देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उसे विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं पता तो वह भाजपा से ट्यूशन ले ले। नड्डा ने रविवार शाम प्रदेश के पश्चिम तथा ब्रज क्षेत्र में ''जनसंवाद'' नाम से आयोजित डिजिटल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं देश को आश्वासन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की एक-एक इंच धरती और सीमा सुरक्षित और मजबूत है।’’

04:26 (IST)22 Jun 2020
सेना को चीन से निपटने के लिए पूरी छूट दी गई है : गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी

लद्दाख में सीमा पर हुए संघर्ष की पृष्ठभूमि में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि सेना को चीन से निपटने, भारत की सीमाओं और अपने लोगों की रक्षा करने की पूरी छूट दी गई है।

22:39 (IST)21 Jun 2020
चीन सीमा पर तनाव के मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की मीटिंग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन से लगती सीमा पर जारी तनाव के मसले पर मीटिंग की। इस मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे, नेवी चीफ एडमिरल कर्मबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया शामिल थे। इससे पहले शनिवार को वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा था कि वायुसेना गलवान घाटी में चीन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सही स्थिति में है।

21:09 (IST)21 Jun 2020
चीन सीमा पर हथियारों के इस्तेमाल पर बदली नीति, अब उकसाने पर नहीं होगी चीनी सैनिकों की खैर

भारतीय सेना ने चीन के साथ वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अपनी नीति में बड़ा बदलाव कर दिया है। सेना ने फील्ड कमांडरों को 'असाधारण' परिस्थितियों में हथियार (बंदूक) के उपयोग की अनुमति दी है। दोनों देशों के बीच हुए करार के नियमों को बदल दिया गया है और फील्ड कमांडरों को अधिकार दिया गया है कि वे किसी असाधारण स्थिति में सैनिकों को हथियारों के इस्तेमाल का आदेश दे सकें।

21:00 (IST)21 Jun 2020
अंदरुनी समस्याओं से बचने के लिए भारत से भिड़ रहा चीन: सोनम वांगचुक

सोनम वांगचुक का कहना है कि चीन सिर्फ भारत के साथ ही बिना वजह छेडछाड़ नहीं कर रहा, वह दक्षिण चीन सागर में वियतनाम, ताइवान और अब हांगकांग के साथ भी ऐसा ही कर रहा है। उनका मानना है कि चीन अपनी अंदरूनी समस्याओं से बचने के लिए इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहा है।

20:59 (IST)21 Jun 2020
चीन पर करनी होगी ‘बुलेट और वॉलेट’ की दोहरी मार : सोनम वांगचुक

शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले सोनम वांगचुक ने पिछले दिनों लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हुए टकराव को चीन की सोची समझी साजिश करार दिया और ‘बायकॉट मेड इन चाइना’ अभियान की शुरूआत करते हुए देश के नागरिकों से चीन को आर्थिक मोर्चे पर घेरने का आह्वान किया। सोनम वांगचुक का कहना है कि हम चीन से मोतियों से लेकर कपड़ों तक पांच लाख करोड़ का सामान खरीदते हैं और यही पैसा सीमा पर हथियार और बंदूक के तौर पर वापस हमारे सैनिकों की मौत का कारण बन सकता है।

19:31 (IST)21 Jun 2020
चीन से तनाव के बीच सेनाओं को मिले कभी भी 500 करोड़ रुपये तक के हथियार खरीदने के अधिकार

चीन के साथ जारी मौजूदा तनाव के बीच सरकार ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को किसी भी वक्त 500 करोड़ रुपये तक के जरूरी हथियारों की खरीद की मंजूरी दी है। लद्दाख में चीनी सेना के अतिक्रमण के बीच सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों की ओर से जम्मू-कश्मीर के उड़ी और बालाकोट सेक्टर में हमले के बाद यह तीसरा मौका है, जब इस तरह का आदेश जारी किया गया है।

17:23 (IST)21 Jun 2020
चीन में भारतीय दूतावास में मना योग दिवस, अन्य जगहों पर ठंडा माहौल

चीन में स्थित भारतीय दूतावास ‘इंडिया हाउस’ में भारतीय राजदूत और अन्य विदेशी राजनयिकों और उनके परिवारों के साथ मिलकर योग किया। भारतीय राजदूत विक्रमन मिस्त्री ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई ‘चुनौतियों’ का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने मौजूद चुनौतियों के बावजूद हमने बड़े स्तर पर आयोजन करने का विचार किया था, लेकिन बीजिंग में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के हाल में मामले बढ़ने के कारण हमको अपनी योजना में बदलाव करके छोटा समारोह करने का फैसला करना पड़ा।’

17:19 (IST)21 Jun 2020
भारत से सीमा पर तनाव के चलते चीन में योग दिवस पर नहीं दिखा उत्साह

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ जारी गतिरोध के कारण चीन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहले की तरह जोर-शोर एवं उत्साह के साथ नहीं मनाया गया। चीन में योग बहुत लोकप्रिय है और देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई समारोह आयोजित कर इसे मनाता रहा है। चीन में योग इस बार उतने उत्साह से नहीं मनाए जाने का एक कारण पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच सोमवार को हुई हिंसक झड़प है।

14:27 (IST)21 Jun 2020
शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देगी सरकार

LAC पर शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार को तेलंगाना सरकार ने 5 करोड़ रुपये, प्लॉट और पत्नी को ग्रुप-A की नौकरी देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार के इस फैसले की लोगों द्वारा काफी तारीफ की जा रही है।

14:20 (IST)21 Jun 2020
भारत चीन विवाद को लेकर अगले हफ्ते होगी अहम बैठक

भारत चीन एलएसी पर जारी विवाद के बीच अगले हफ्ते सैन्य स्तर की अहम बैठक होने जा रही है। खबर आयी है कि इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

13:43 (IST)21 Jun 2020
अब पैगोंग झील के पास चीन की बदमाशी, 8 किलोमीटर इलाके को किया ब्लॉक, बंकर भी बनाए

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने पैगोंग झील के करीब 8 किलोमीटर के इलाके पर कब्जा कर रखा है। चीनी सैनिकों ने यहां किलेबंदी कर बंकर बना लिए हैं और पूरे इलाके को ब्लॉक कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

13:20 (IST)21 Jun 2020
भारत ने चीन से लगती सीमा पर तैनात किए फाइटर जेट और चिनूक हेलीकॉप्टर

भारत चीन विवाद के बीच भारत ने लद्दाख में चीन सीमा के नजदीक फाइटर जेट और चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं। बता दें कि ये हेलीकॉप्टर सैनिकों और तोपों समेत अन्य हथियारों को ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके अलावा भारत ने लद्दाख में घातक अपाचे हेलीकॉप्टर और मिग 29 फाइटर जेट भी तैनात किए हैं।

13:18 (IST)21 Jun 2020
चीन से लगती सीमा पर बढ़ायी जाएगी निगरानी

रक्षामंत्री ने मीटिंग में तीनों सेना प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि चीन से लगती सीमा पर कड़ी निगरानी की जाए। यह निगरानी जमीन के साथ ही हवा और समुद्र में भी की जाएगी।

13:16 (IST)21 Jun 2020
भारतीय सुरक्षाबलों को चीन के आक्रामक रुख का जवाब देने की मिली खुली छूट: सूत्र

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों और सीडीएस जनरल बिपिन रावत के बीच हुई मीटिंग में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सुरक्षाबलों को चीन के आक्रामक रुख का जवाब देने की खुली छूट दे दी गई है। भारतीय सेनाओं को कह दिया गया है कि चीन की किसी भी हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

12:43 (IST)21 Jun 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच मीटिंग जारी

लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच दिल्ली में अहम मीटिंग जारी है।

12:39 (IST)21 Jun 2020
डोनाल्ड ट्रंप का बयान- भारत चीन के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत चीन सीमा पर जारी विवाद को लेकर दिए एक बयान में कहा है कि यह काफी मुश्किल हालात हैं। हम भारत और चीन से बात कर रहे हैं। वहां काफी समस्या है। भारत चीन के बीच स्थिति विस्फोटक है और हम उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

12:17 (IST)21 Jun 2020
बौद्ध नेता का दावा- चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की है

पीएम मोदी ने हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि भारतीय सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। लेकिन लद्दाख के एक बौद्ध नेता का कहना है कि चीनी सेना ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की है। लद्दाख के बुद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.टी.कुंजांग ने अपने बयान में कहा है कि 'मैं अक्साई चीन की बात नहीं कर रहा हूं, उसे तो वह पहले ही ले चुके हैं। उन्होंने अभी भी ऐसा किया है। लेकिन मैं ये नहीं जानता कि वह कितने वर्ग किलोमीटर अंदर तक आ गए हैं लेकिन घुसपैठ हुई है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

11:27 (IST)21 Jun 2020
मई से बढ़ी है चीन की आक्रामकता, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा - उचित जवाब दिया जाएगा

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सैनिक लंबे समय से इस इलाके में गश्त करते रहे है और कोई घटना नहीं हुई। गलवान को लेकर चीन के दावे पर विदेश मंत्रालय ने कहा: मई की शुरुआत से, चीनी पक्ष इस क्षेत्र में भारत की सामान्य गश्त प्रक्रिया में बाधा डाल रहा है। गलवान घाटी पर विदेश मंत्रालय ने कहा- चीनी पक्ष द्वारा अतिक्रमण की गतिविधियों का हमेशा हमारी ओर से उचित जवाब दिया गया है।

10:41 (IST)21 Jun 2020
चीन क्यों अपना रहा एलएसी पर आक्रामक रवैया, यूरोपीय थिंक टैंक ने बतायी वजह

यूरोपीय थिंक टैंक यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर हमला जानबूझकर और पूरी योजना बनाकर किया गया था। थिंक टैंक ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नही है कि कोविड 19 के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय रुप से घिरा चीन इस मुद्दे पर दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए या फिर अर्थव्यवस्था में गिरावट और अनिश्चित्ता से ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर आक्रामकता दिखा रहा है।

09:44 (IST)21 Jun 2020
भारत चीन बॉर्डर पर अहम पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ

सेना के सूत्रों ने बताया है कि चीन-भारत के बीच बॉर्डर पर जारी तनातनी के बावजूद पूर्वी लद्दाख में श्योक नदी पर पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह पुल सेना के पैट्रोलिंग पॉइंट के रास्ते में नहीं है। हालांकि, यह श्योक-गलवान नदी के मीटिंग पॉइंट पर है।

09:43 (IST)21 Jun 2020
लद्दाख में सीमा पर चीनी वायुसेना की असामान्य गतिविधि

लद्दाख में सीमा पर चीनी वायुसेना की असामान्य गतिविधि डिटेक्ट की गई है। चीनी वायुसेना के फाइटर जेट तिब्बत के ऊपर उड़ान भरते देखे गए हैं। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने भी अपनी कॉम्बैट पट्रोलिंग सीमा पर बढ़ा दी है। 

09:42 (IST)21 Jun 2020
LAC पर माहौल गरम, कभी भी बिगड़ सकती है स्थिति, सैन्य संघर्ष की आशंका बढ़ी

गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से एलएसी पर माहौल गरमा गया है और स्थिति काफी तनावपूर्ण है। हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि कभी भी दूसरी झड़प हो सकती है और स्थिति गंभीर हो सकती है।..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

07:12 (IST)21 Jun 2020
'चीन हमारे इलाके में नहीं घुसा तो हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए'

इससे पहले अपने एक अन्य टवीट में कहा कि, ''प्रधानमंत्री जी के भारत-चीन एलएसी कथन से भ्रमित होकर जनता पूछ रही है कि यदि चीन हमारे इलाक़े में नहीं घुसा तो फिर हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए और क्या इस कथन से चीन को ‘क्लीन चिट‘ दी जा रही है।''

07:10 (IST)21 Jun 2020
अखिलेश यादव बोले- पूरा राष्ट्र सरकार के साथ खड़ा है लेकिन सच पता होना चाहिए

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ पूरा राष्ट्र सरकार के साथ खडा है लेकिन हमें सच का पता होना चाहिए। अखिलेश ने अंग्रेजी में किये गये टवीट में कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ देश सरकार के साथ खड़ा है लेकिन जिस घटना में हमारे सैनिक शहीद हुए, क्या वह घुसपैठ थी .... क्या गलवान घाटी भारतीय है या नहीं? उन्होंने कहा कि हमें स्पष्टीकरण नहीं चाहिए बल्कि सच का पता होना चाहिए।

06:14 (IST)21 Jun 2020
चीन के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय वायु सेना चीन के साथ लगती सीमा पर किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार है’’और ‘‘उपयुक्त जगह पर तैनात है।’’ पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेना के बीच ंिहसक झड़प के बाद फिर से संघर्ष छिड़ने की आशंकाओं के बीच उन्होंने यह टिप्पणी की।

06:10 (IST)21 Jun 2020
मोदी की टिप्पणियों के बाद कांग्रेस के आरोप का जवाब

मोदी की टिप्पणियों के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने चीनी आक्रामकता के सामने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है। पार्टी ने पूछा कि यदि चीनी सेना एलएसी पर भारतीय क्षेत्र में नहीं आई तो 20 भारतीय सैनिकों की जान कैसे चली गई। पीएमओ ने मोदी की टिप्पणियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य और देशभक्ति को नमन किया जिन्होंने वहां चीन के इरादों को नाकाम कर दिया।

05:51 (IST)21 Jun 2020
पीएमओ मोदी की टिप्पणियों पर सफाई दी, कहा: किए जा रहे हैं ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ के प्रयास

सरकार ने शनिवार को कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों की ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

05:41 (IST)21 Jun 2020
हिमालयी राष्ट्र नेपाल ने कहा कि वैश्विक शांति के लिए दृढ़ता से खजडा रहेगा

दोनों एशियाई महाशक्तियों के बीच स्थित हिमालयी राष्ट्र ने कहा कि वह क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए हमेशा दृढ़ता से खड़ा है और उसने विश्वास जताया कि अच्छे पड़ोसी की भावना के साथ भारत और चीन के बीच मतभेदों को सुलझा लिया जाएगा।

04:56 (IST)21 Jun 2020
नेपाल ने विश्वास जताया कि भारत, चीन शांतिपूर्ण तरीकों से मतभेद सुलझा लेंगे

नेपाल ने शनिवार को कहा कि उसे विश्वास है कि उसके दोनों ‘मित्रवत पड़ोसी’ भारत और चीन क्षेत्र की स्थिरता एवं वैश्विक शांति को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीकों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा गतिरोध को सुलझा लेंगे।

22:21 (IST)20 Jun 2020
हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो बनाएगा चीन

चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले अपराधों की जांच और मुकदमा चलाने के लिए हांगकांग में एक विशेष ब्यूरो स्थापित करने की योजना बनाई है। सरकारी मीडिया में शनिवार को जारी खबरों में हांगकांग में लागू किये जा रहे विवादित नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें यह बात पता चली है। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार हांगकांग में वित्त से लेकर आव्रजन तक सभी सरकारी विभागों के निकाय सीधे बीजिंग की केन्द्र सरकार के प्रति जवाबदेह होंगे।

21:30 (IST)20 Jun 2020
सेना का मनोबल गिरा रहे हैं कुछ नेता : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लद्दाख में भारत चीन के सैनिकों के बीच झड़प संबंधी बयानों को लेकर शनिवार को परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अपने ट्वीट से फौज का मनोबल गिरा रहे हैं। राजस्थान के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने बिना किसी पार्टी एवं नेता का नाम लिए कहा,‘‘आज देश भारत चीन सीमा पर गलवान में जब लड़ाई लड़ रहा है तो हमारे (कुछ) नेता हर दिन ट्वीट कर फौज का मनोबल गिरा रहे हैं और अपनी सीमित जानकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 'विपक्ष के कुछ नेता अपने सीमित ज्ञान का प्रदर्शन' कर रहे हैं और 'पूछ रहे हैं कि सैनिक बिना हथियार क्यों गए।'

21:29 (IST)20 Jun 2020
भारत-चीन गतिरोध पर ‘बेहद आपत्तिजनक’ ऑडियो क्लिप को लेकर लद्दाख का पार्षद गिरफ्तार

भारत-चीन गतिरोध को लेकर 'बेहद आपत्तिजनक' ऑडियो क्लिप को लेकर लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी)-करगिल के एक पार्षद को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑडियो में भारत-चीन के बीच हाल में हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना का मजाक उड़ाया गया है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि करगिल जिले में शकर क्षेत्र से पार्षद जाकिर हुसैन के खिलाफ यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद की गई है।

21:29 (IST)20 Jun 2020
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं : वायु सेना प्रमुख

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय वायु सेना चीन के साथ लगती सीमा पर किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार है’’और ‘‘उपयुक्त जगह पर तैनात है।’’ पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद फिर से संघर्ष छिड़ने की आशंकाओं के बीच उन्होंने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना चीन की वायुसेना की क्षमता, उनके हवाई अड्डे, संचालनात्मक अड्डे और क्षेत्र में उनकी तैनाती से पूरी तरह अवगत है। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए उनकी सेना ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

20:31 (IST)20 Jun 2020
दिल्ली में चीन के खिलाफ आप का प्रदर्शन


दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 15-16 जून को भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी।

 

20:05 (IST)20 Jun 2020
बांग्लादेश को लुभा रहा है चीन, 97 प्रतिशत उत्पादों के निर्यात को शुल्कमुक्त किया

बांग्लादेश को लुभाने के लिए चीन ने उसे बड़े प्रोत्साहन की घोषणा की है। चीन ने एक जुलाई से बांग्लादेश के उत्पादों पर शुल्क में 97 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। एक महीने पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच कोविड-19 महामारी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई थी। उसके बाद अब यह घोषणा हुई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 97 प्रतिशत उत्पादों पर चीन शुल्क की छूट देगा। ‘द ढाका ट्रिब्यून’ ने मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि सरकार की आर्थिक कूटनीति तथा बांग्लादेश और चीन के बीच पत्रों के आदान-प्रदान के बीच चीन के शुल्क आयोग ने हाल में नोटिस जारी कर बांग्लादेश के 97 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क को शून्य कर दिया है।

19:47 (IST)20 Jun 2020
वायुसेना प्रमुख हैदराबाद में एयरफोर्स एकेडमी की कंबाइंड ग्रैजुएशन परेड देखने पहुंचे

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया हैदराबाद में एयरफोर्स एकेडमी की कंबाइंड ग्रैजुएशन परेड देखने पहुंचे। यहां उन्होंने चीन के साथ 15 जून को सीमा पर मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने और उनके बहादुर सैनिकों ने गलवान घाटी में एलएसी की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हम इस चुनौतीपूर्ण हालात में भारत की स्वायत्ता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "यह साफ रहना चाहिए कि हम हर हालात के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी आपात स्थिति के लिए भी जरूरी संख्याबल के साथ मौजूद हैं। मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं और गलवान में शहीद हुए अपने बहादुरों के बलिदान को जाया नहीं होने देंगे।"

19:12 (IST)20 Jun 2020
शहीद सैनिक अंकुश ठाकुर के नाम पर होगा हमीरपुर में सरकारी स्कूल का नाम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए सिपाही अंकुश ठाकुर के नाम पर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल का नाम रखा जाएगा। कारोहटा गांव में सिपाही के घर जाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस आशय की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि सिपाही के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को अपनी सेना और सीमा की सुरक्षा कर रहे बहादुर जवानों पर गर्व है। मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर भी थे। स्थानीय विधायकों ने सिपाही के गांव में उनकी प्रतिमा लगाने का भी ऐलान किया है। ठाकुर ने कहा कि गांव के शमशान तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी, साथ ही यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा।

18:50 (IST)20 Jun 2020
राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को लेकर ‘राजधर्म’ का पालन करें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों के संदर्भ प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान को ‘सच्चाई ढकने का लचर प्रयास’ करार दिया और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए मोदी को ‘राजधर्म’ का पालन करना चाहिए। लद्दाख मामले पर सरकार से लगातार सवाल कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र उसे सौंप दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में की गई टिप्पणियों को लेकर कुछ हलकों में ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ की कोशिश की जा रही है।

18:40 (IST)20 Jun 2020
चीन को सैन्य के साथ आर्थिक तौर पर सबक सिखाने की मांग भी जोर पकड़ रही

देश में चीन को सैन्य के साथ आर्थिक तौर पर सबक सिखाने की मांग भी जोर पकड़ रही है। कई नेता चीनी सामान के बहिष्कार की मांग कर चुके हैं। इनमें सबसे नया नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है। सीएम चौहान ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे मेड इन चाइना सामानों का बायकॉट करें। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारी सेना चीन को जवाब देगी, लेकिन हमें भी आर्थिक मोर्चे पर उन्हें सबक सिखाना होगा। शिवराज संभवतः पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने चीन का खुल कर विरोध किया है।