अयोध्या के राम मंदिर पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया था। इसके बाद पाकिस्तान को मिर्ची लगी और उसने कहा कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है। अब भारत ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह हमें पाखंडी उपदेश न दे और अपनी हरकतों को सुधार लें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ध्वजारोहण पर पाकिस्तान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कथित टिप्पणियों को देखा है और उन्हें पूरी तरह से खारिज करते हैं। कट्टरता, दमन और अल्पसंख्यकों के साथ व्यवस्थित दुर्व्यवहार के गहरे दागदार रिकॉर्ड वाले देश के रूप में पाकिस्तान के पास दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं है। पाखंडी उपदेश देने के बजाय पाकिस्तान को अपने भीतर झांककर अपने मानवाधिकारों के बेहद खराब रिकॉर्ड पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”