Independence Day: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतिशी सिंह ही छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराएंगी। तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मंत्री गोपाल राय ने मुलाकात करने के बाद इस बात की जानकारी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने संबंधित विभाग को इसकी तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
गोपाल राय ने जीएडी को लेटर लिखकर कहा कि आज मेरी सीएम केजरीवाल से मुलाकात हुई है। उनकी यह इच्छा है कि 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले प्रोग्राम में उनकी जगह पर आतिशी झंडा फहराएं। उन्होंने विभाग से कहा कि इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर दिए जाएं। पहले संभावना जताई जा रही थी कि मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद में वह झंडा फहराएंगे। अरविंद केजरीवाल ने पहले भी आतिशी के नाम का ही प्रस्ताव दिया था।
उपराज्यपाल को लिखा था लेटर
बता दें कि हर साल दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में ही करवाया जाता है। इसको सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित करते हैं। हालांकि, इस बार सीएम के जेल में होने की वजह से आतिशी सभा को संबोधित करेंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से ही एलजी वीके सक्सेना को एक लेटर भी लिखा था इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी जगह पर आतिशी झंडा फहराएंगी। हालांकि, एलजी के ऑफिस ने किसी भी तरह का कोई लेटर मिलने से साफ इनकार कर दिया है। एलजी ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को झंडा फहराने के संबंध में एलजी सचिवालय को कोई भी मैसेज नहीं मिला है।
अरविंद केजरीवाल इस केस में मांगेंगे माफी, सुप्रीम कोर्ट से बोले- थोड़ा समय दें, जानें क्या है मामला
बीजेपी ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी ने जेल में बंद सीएम पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि सीएम को अपना पद छोड़ देना चाहिए और आतिशी को राजधानी का सीएम बना देना चाहिए। बीजेपी ने कहा कि नियमों को देखें तो केवल सीएम को ही स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का अधिकार है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के संबंध में सीएम केजरीवाल का एलजी को लिखा हुआ लेटर इस बात को साबित करता है कि आप और उसके नेता अराजकतावादी हैं और रहेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय कथित शराब घोटाले के संबंध में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको सुप्रीम कोर्ट से ईडी मामले में तो अंतरिम जमानत मिल गई है लेकिन अभी तक वह सीबीआई केस में तिहाड़ जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद में वह सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं।