Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। यह अवसर बेहद अहम इसलिए भी है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा। आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था। मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में पीएम मोदी की सहायता करेंगी। इस साल 1800 से ज़्यादा स्पेशल गेस्ट्स को इस कार्यक्रम के लिए इनवाइट किया गया है।
इस मौके पर पीएम मोदी का भाषण होगा और वह लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराएंगे। यहां कई कार्यक्रम होंगे जिसमें मुख्य आकर्षण का पल अलग-अलग सरकारी योजनाओं को पेश करते सेल्फी पॉइंट होंगे। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित अलग-अलग स्थानों पर यह सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे।
‘मेरी माटी मेरा देश’
इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के जरिए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। इस अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने 103वें मन की बात रेडियो सत्र में की थी।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए ध्वजारोहण समारोह सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों/उपमंडलों में सुबह 9 बजे के बाद होगा। भारत के प्रधान मंत्री 15 अगस्त को लाल किले पर देश भर से आए लगभग आगंतुकों के सामने भारतीय ध्वज फहराएंगे।
सरपंच, खादी कार्यकर्ता और कई लोग होंगे शामिल
इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और रविवार को दिल्ली के लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई। 15 अगस्त को नई दिल्ली में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरपंचों, खादी कार्यकर्ताओं, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और नर्सों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करेंगे और वह लाल किले से भाषण देंगे। उनसे गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने और लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की भी उम्मीद है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार 14 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेंगी।