Independence Day 2023: आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है। लालकिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार 10वीं बार देश को संबोधित किया। हालांकि देश में ऐसा भी एक इलाका था जहां आजादी के बाद से अब तक तिरंगा नहीं फहराया जा सका। नक्‍सल प्रभावित होने के कारण यहां बीते तीन दशकों में उग्रवाद अपने चरम पर रहा है। सरकार को आम लोगों तक बनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब इन इलाकों के हालात पिछले कुछ सालों में तेजी से बदले हैं।

पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा

स्वतंत्रता के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 6 गांवों में आज झंडा फहराया जाएगा। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा इन गांव के निकट नए कैंप लगाए जाने के बाद ऐसा संभव हो पाया है। पुलिस के मुताबिक बस्‍तर डिविजन के अंदर सुकमा और बीजापुर ऐसे सात जिलों में से हैं, जो पिछले तीन दशकों से नक्‍सल उग्रवाद के खतरे से जूझ रहे हैं।

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बस्‍तर डिविजन के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा, ‘मंगलवार को बीजापुर जिले के चिन्नागेलुर, तिमेनार, हिरोली और सुकमा जिले के बेद्रे, दुब्बामरका और टोंडामरका गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा, जहां आजादी के बाद से ऐसा आयोजन नहीं देखा गया है।” साथ ही उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि सुकमा जिले के पिडमेल, डुब्बाकोंटा, सिलगेर और कुंडेड गांवों में भी पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इन गांवों में इसी साल पहली बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया था।

पीएम ने लगातार 10वीं बार लाल किले से किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार 10वीं बार देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर समेत देश के अन्य कई भागों में हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा और मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। अब शांति की खबरें आ रही हैं, देश मणिपुर के लोगों के साथ है। केंद्र-राज्य सरकार मिलकर शांति स्थापित करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश ने एक हजार साल की गुलामी देखी और 1947 में आजादी मिली। फिर एक बार देश के सामने मौका है, हम ऐसे समय में जी रहे हैं जो हम यहां करेंगे उनका असर अगले 1000 साल तक होगा। भारत मां एक बार फिर जागृत हो चुकी है, यही काल खंड हमें आगे ले जाएगा।

(इनपुट-एजेंसी)