Income Tax Raid: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा है। इसी बीच, राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के आवास पर केंद्रीय एजेंसी इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में एजेंसी के अधिकारी आवास की गहन तलाशी ले रहे हैं। रांची और जमशेदपुर समेत कुल 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले रांची में इनकम टैक्स की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस बार आयकर विभाग के टारगेट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी हैं। एजेंसी की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। सुरक्षाकर्मी सुनील श्रीवास्तव के घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी रांची के अशोक नगर में रहते हैं। वहीं पर एजेंसी दबिश दे रही है।

आज की ताजा खबर

हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बोला था हमला

u

हाल ही में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ा करो, कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से क्यों वार करते हो। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘कभी ED, कभी CBI, कभी कोई एजेंसी, कभी कोई और। अब अरबों रुपये खर्च कर दिए मेरी छवि बिगाड़ने में। अजब हालात हैं। 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, 5 साल राज्य में रही, खुद को डबल इंजन सरकार बोलती रही। फिर रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी? क्यों पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए?’

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका

झारखंड में कब होगी वोटिंग

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो फेज में मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। कुल 2.6 करोड़ मतदाता मतदान में भाग लेने के पात्र हैं। इनमें से 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। साथ ही 11.84 लाख फर्स्ट टाइम वोटर और 66.84 लाख यूथ वोटर्स हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटें जीतीं, भाजपा ने 25 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं। 2014 में भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं, झामुमो ने 19 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटें जीती थीं।