रिपब्लिक भारत के एक शो में पैनलिस्ट सौरभ शाह ने मांग किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी एसआईटी के सामने 9 घंटे के लिए बैठाया जाए। सचिन वाजे को लेकर चल रहे शो, ‘गैंग्स ऑफ वाजे’ में कितने गुनहागार? में बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को SIT के सामने 9 घंटे बैठाया गया था अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को 9 घंटे बैठाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं एक गंभीर बात कहना चाहता हूं रिपब्लिक के माध्यम से,’हम सबको पता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 घंटे तक एसआईटी के सामने बिठाया गया था। उद्धव ठाकरे को भी एसआईटी के सामने बैठाया जाना चाहिए। उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं। वो राज्य के मुख्यमंत्री हैं। जैसे नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे वैसे ही उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें बैठाओं और सवाल करों कि क्यों हुआ कैसे हुआ?
सौरभ शाह ने कहा कि एनआईए को क्यों दिल्ली से यहां आना पड़ा? क्योंकि स्टेट पुलिस नाकामयाब रही। अगर एनआईए नहीं आयी होती तो सचिन वाजे का किस्सा वहीं पर खत्म हो गया था। पुलिस नाकामयाब रही, क्राइम ब्रांच नाकामयाब रही इस कारण एनआईए को आना पड़ा।
एक अन्य पैनलिस्ट ने उन्हें रोकते हुए कहना चाहा कि ये क्या कह रहे हैं? क्या इन्हें एनआईए की जांच पर भरोसा नही है? एंकर अर्नब गोस्वामी ने सवाल बदलते हुए पूछा कि परमबीर सिंह को कैसे प्रोटेक्शन मिला?
गौरतलब है कि एंटीलिया केस में जांच के दौरान एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। कुछ ही दिन पर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया। परमबीर सिंह ने एक पत्र लिखकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे।