बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज 24 चैनल पर चल रहे एक डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता संदीपा चक्रवर्ती ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय बीजेपी सरकार ने पीएम केयर फंड से जनता को 2 रुपए का मास्क भी फ्री में नहीं दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर इतना अधिक प्रचार करने की क्या जरूरत है। ये तो भारत सरकार ने भेजी है। मोदी जी मेरे भी प्रधानमंत्री हैं।

बीजेपी प्रवक्ता बप्पा चटर्जी द्वारा बीच में टोकने पर संदीपा ने कहा कि आप लोगों कि यही समस्या है। बोलने नहीं देते हैं, एंकर मानक गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने कहा कि मेरा एक सवाल है। पीएम केयर फंड जो बनाया गया उसका कोई ऑडिट नहीं किया जाएगा। इसके लिए हमलोगों ने लड़ाई लड़ी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आरटीआई के द्वारा भी हमें कोई जवाब नहीं मिल सकता है। पता नहीं इसमें क्या समस्या है कि इसे आम जनता को आपलोग बता नहीं सकते हो। लेकिन एक बात आप बताएं पीएम केयर फंड से 2 रुपये का भी मास्क क्या आपलोगों ने देश की जनता को दिया?

संदीपा चक्रवर्ती ने कहा कि अभी जब हम कोरोना वैक्सीन लेने जाते हैं तो हमें पैसे देने पड़ते हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो वैक्सीन मुफ्त में दिए जाते थे। पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है। आप लोग इसी तरह झूठ बोलकर सोचते हैं कि चुनाव जीत जाएंगे।

गौरतलब है कि बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीट पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस ने 44 और लेफ्ट को 26 सीटों पर सफलता मिली थी। बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी। हालांकि लोकसभा चुनाव 2109 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इसबार के चुनाव में एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव मैदान में है। कांगेस इस बार 92 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।