कोरोना संकट के दौर में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है। न्यूज 18 इंडिया के एक कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावासी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया से केंद्र सरकार का हिसाब मांगा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गांधी परिवार आपदा में अवसर ढूंढ रहा है।
प्रताप सिंह खाचरियावासी ने कहा कि बीजेपी के सभी नेता एक ही बात बोलते हैं। कांग्रेस ने ये किया कांग्रेस ने वो किया, अरे… अपने सात साल का हिसाब दो। पूरा देश जानना चाहता है 7 साल हो गए आपको भी। आप लोगों ने ही कहा था अब और नहीं पेट्रोल-डीजल की मार अबकी बार मोदी सरकार। आज हिंदुस्तान का युवा दुखी और परेशान है। किसान सड़कों पर बैठा है। इस बीच गौरव भाटिया उन्हें रोकने लगे तो उन्होंने कहा कि जो गलत होता है वही बीच में रोकता है।
#AarPaar
राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने मांगा मोदी सरकार के काम का हिसाब. गौरव भाटिया का पलटवार कहा- गाँधी परिवार के लोग आपदा में ढूंढते हैं अवसर #FreeVaccineForAll @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/QpNLu3JmtM— News18 India (@News18India) June 8, 2021
खाचरियावासी ने कहा कि अगर आप राहुल गांधी जी का सुनते तो देश की ऐसी हालत नहीं होती। राहुल गांधी ने तो पहले ही कह दिया था कि आप सावधान हो जाइए। आप लगातार मनमानी करते रहे हैं। आप लोग सिर्फ बीजेपी की बात करते हैं देश की बात नहीं करते हैं।
हिंदुस्तान में अगर कोई भी विपक्ष का नेता कुछ बोलेगा तो ये उसे चुप करवा देंगे।जवाब देते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि इन्हें शर्म आती है कि राहुल गांधी को अपना नेता बोले। राहुल गांधी देश को बदनाम करने में लगे थे। गौरव भाटिया ने कहा कि देश में अगर सबसे खतरनाक कोई वायरस है तो वो गांधी परिवार है।
ये परिवार आपदा में अवसर ढूंढ रहा है।राजस्थान के मंत्री बैठे हैं। एक वैक्सीन का मतलब है एक भारतीय की जान। इन्होंने लाखों वैक्सीन बर्बाद कर दी। इसका जवाब मैं किससे लूंगा?