अभिनेत्री से राजनेता बनीं सुमालता अंबरीश ने मंगलवार को संसद में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उनका भाषण किसानों के हित पर केंद्रित रहा। उन्होंने केंद्र सरकार से अन्नदाताओं(किसानों ) को बचाने की बात कही। संसद के शून्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए मौजूदा कानून को और सख्त करने का आग्रह किया।
सुमालता ने मांड्या में पानी की किल्लत का भी मुद्द उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में पहले से ही पानी की समस्या काफी ज्यादा है।पानी की कमी कि ऐसी स्थिति गन्ना किसानों और धान की खेती करने वाले किसानों के लिए चिंतनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से विशेष ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मवेशियों के लिए भी खाने की समस्या भी चिंता का विषय है।
ऐसा लगता है कि किसानों की आत्महत्या के लिए उचित निदान की बजाए हमारे पास काम चलाऊं तरीका है। हम इन मुद्दों के लिए जल्द से जल्द समाधान निकालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मैं अन्य संबंधित विभाग के लोगों से कहना चाहती हूं कि वह इस मुद्दे पर किसानों को ‘आपातकालीन पैमाने’ के तहत राहत पहुंचाने का काम करें।
गौरतलब है कि सुमालता अंबरीश कर्नाटक की मांड्या सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बनी हैं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी।