अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग समेत कुछ विदेश शख्सियतों के भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन पर टिप्पणी को लेकर देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। इसको लेकर टीवी चैनलों पर भी खूब डिबेट हो रहा है। टीवी चैनल न्यूज-18 इंडिया में कार्यक्रम आरपार में एंकर अमीश देवगन के साथ डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच बहस हुई।

अमीश ने कहा, “पहले कांग्रेस ने कहा कि हिंसा करने वाले बीजेपी के गुंडे हैं। उन गुंडों को कांग्रेस लीगल टीम उपलब्ध करा रही है। अब अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर रिहाना के पीछे कांग्रेस खड़ी होने की कोशिश कर रही है। क्या आपको लगता नहीं है कि दिस वुड हेल्प नरेंद्र मोदी। इंडिया के मसले पर विदेशियों को बोलने की क्या जरूरत है?”

इस पर अलका लांबा बोलीं, “अमीश जी, ये आप हमसे पूछेंगे, आप हंसेंगे, लेकिन है तो यह सच्चाई। आपने जब तक मुझे रिहाना के बारे में इतना कुछ नहीं बताया था, मुझे पता ही नहीं था कि रिहाना है कौन? आपके माध्यम से मुझे वह भी पता चल गया, जो मुझे नहीं पता था। रिहाना को जो लोग ट्विटर पर फालो करते हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा हैं। रिहाना को ट्विटर पर दस करोड़ लोग फालो करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी को छह करोड़ लोग करते हैं।”

वह बोलीं, “आपने पूछा कि कांग्रेस की क्या राय है। आज राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके साफ कहा कि किसान, किसानों से जुड़े लोग और भारत सरकार से विवाद हमारा आंतरिक मामला है। इसमें कोई भी विदेशी हस्तक्षेप करता है तो कांग्रेस पार्टी उसका कतई समर्थन नहीं करती है। और यह भी कहा कि पिछले सत्तर सालों में जो कभी नहीं हुआ, वह हमारा विदेश मंत्रालय ने किया। जिसको कोई महत्व नहीं दे रहा है, रिहाना, ग्रेटा, उस पर विदेश मंत्रालय अपनी विज्ञप्ति, अपना बयान जारी कर रहा है। इन्हें अहमियत दे कौन रहा है। उनसे चर्चा करके मुझे लगता है कि ये पैसे पर ट्वीट कर रहे हैं तो यहां भी आरोप लगेंगे कि अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रानौत, वो भी पैसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हम बार-बार कह रहे हैं कि दुश्मन जो सरहद के बाहर है वो भी लाभ उठा रहा है। देश के अंदर जो चल रहा है। बेहतर है कि देश के प्रधानमंत्री बहुत गंभीरता से इस समस्या को हल करें।”

अमीश देवगन ने पूछा कि जो लोग लाल किले पर हुड़दंग कर रहे थे, जो पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ रहे थे, कांग्रेस उनका बचाव क्यों कर रही है, उन्हें लीगल टीम क्यों मुहैया करा रही है। इस पर अलका लांबा ने कहा, “हम उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं। हम उनको लीगल टीम नहीं मुहैया करा रहे हैं। भाजपा उनको बचा रही है। देश का गृहमंत्रालय, पीएम कार्यालय, भाजपा मुख्यालय उनको बचा रहे हैं। मैं तो कहूंगी कि पुलिस भाजपा मुख्यालय पर छापा मारे, वहीं मिलेगा दीप सिद्धू।”