देश में एक तरफ तेल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी अब लगभग 1000 रुपए के आसपास हो गयी है। ऐसे में महंगाई पर एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने मोदी चालीसा सुनाया।

टीवी डिबेट के दौरान जब एंकर ने जब तेल और एलपीजी के बढ़ते दामों के लिए रूस-यूक्रेन वॉर और बढ़ती महंगाई के लिए कोरोना महामारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार कोई जादूगर तो नहीं है। इस पर घनश्याम तिवारी ने अपनी राजनीतिक ‘मोदी चालीसा’ सुनाते हुए कहा, “जय महाराज झूठ के सागर, जुमलों से तीनों लोक उजागर…महंगाई, लूट, ग़रीबी हंगामा, चुनाव में बस धर्म का ड्रामा…आम आदमी को कौन बचावे?”

सपा प्रवक्ता ने कहा कि 2014 से अब तक मोदी जी के कैंपेन को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वो कोई जादूगर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चैनलों को छोड़कर ज्यादातर पर जनता को बहलाने का प्रोपेगैंडा छेड़ा जाता है। घनश्याम तिवारी ने कहा कि सरकार आम आदमी को पिछले चार साल से हर रोज एक नए बहाने सुनाती है।

खोखले बहाने: उन्होंने कहा कि आम आदमी हर रोज सुनता है कि मोदी जी महान हैं लेकिन देश की समस्याओं के लिए या तो अमेरिका जिम्मेदार है या रूस-यूक्रेन युद्ध या फिर ग्लोबल फ़ैक्टर्स। सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी देश के कुछ लोगों को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाने में लगी है। भाजपा खुद दुनिया कि सबसे अमीर पार्टी बनने में लगी है और उसने खुद सबसे महंगे चुनाव लड़े हैं। ऐसे में उनके बहाने लोगों को अब खोखले लगने लगे हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता पावन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता से गैस पर सब्सिडी भी छीन ली, दाम भी बढ़ा दिए और आय भी कम कर दी। सिर्फ 3 उघोगपतियों को अमीर बनाने से देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरती।

फिर बढ़े सिलेंडर के दाम: घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में शनिवार (7 मई) से 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।