बेंगलुरु में एक ओला कैब ड्राइवर ने एक महिला सवारी के संग बदसलूकी की और उसे सिगरेट पीने को मजबूर किया। ये घटना सोमवार (26 सितंबर) की रात की है। पुलिस के अनुसार ओला कैब के ड्राइवर ने महिला सवारी से असुविधाजनक सवाल पूछे। महिला ने अपना अनुभव ओला के सोशल मीडिया पेज पर साझा किया। मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक की जाने वाली ओला और ऊबर जैसी टैक्सी सेवाओं में पहले भी महिलाओं के संग अपराध और उत्पीड़ने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है,  “रात को करीब नौ बजे मैंने विट्ठल माल्या रोड से हेब्बल जाने के लिए ओला कैब बुक की….जब हम हेब्बल फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो ड्राइवर ने कैब बाएं मोड़ ली जबकि उसे सीधा जाना चाहिए था। लेकिन तब भी मुझे खतरा नहीं महसूस हुआ क्योंकि की ड्राइवर इस रास्ते से भी जाते हैं…” महिला के अनुसार जब ड्राइवर ने उससे असुविधाजनक सवाल पूछने शुरू किए तो उन्हें आशंका हुई। महिला के अनुसार कैब ड्राइवर ने उनसे पूछा, “क्या तुम शराब पीती हो?”, “क्या तुम हाउस वाइफ हो?” और “इतनी रात को बाहर क्या कर रही हो?” कैब ड्राइवर ने महिला से कहा कि उसकी उम्र 25 साल और महिला भी ज्यादा बड़ी नहीं होगी। ड्राइवर ने आगे भी दो बार गलत मोड़ पर गाड़ी मोड़ दी। आखिरकार महिला के बहुत कहने पर उसने सही तरफ गाड़ी ली।

महिला के अनुसार ड्राइवर की बदसलूकी के बाद उसने अपनी मां को मैसेज करके सूचित किया औरअपनी एक दोस्त को कैब की ब्योरा भेजा। महिला के अनुसार इसी बीच ड्राइवर ने एक जगह कार रोकी और इसी बाहर से बंद करके दो सिगरेट खरीदी। महिला के अनुसार ड्राइवर ने कार में वापस आकर कहा कि मुझे एक सिगरेट पूरी पीनी पड़ेगी। महिला ने सिगरेट हाथ में ले लिया और ड्राइवर से उसे घर छोड़ देने का अनुरोध किया।

महिला के अनुसार आखिरकार कैब ड्राइवर ने उसके घर से थोड़ा सा आगे ले जाकर गाड़ी से उतारा। ड्राइवर ने उससे ऐप पर फाइव स्टार देने के लिए कहा। महिला के अनुसार उसनी अपनी जान छुड़ाने के लिए उसे फाइव स्टार दे दिया। लेकिन वो ड्राइवर इतने पर ही नहीं माना। उसने महिला से उसका फोन नंबर मांगा और कहा कि इस वक्त उसे जब भी टैक्सी लेनी हो तो वो उसी को फोन किया करे। महिला ने उसे एक पुराना बंद हो चुका नंबर दे दिया। महिला को लगा कि अब उसका उस बदतमीज ड्राइवर से पीछा छूट चुका है लेकिन बुधवार को महिला ने जिस नंबर से कैब बुक की थी उस पर ड्राइवर ने व्हाट्सऐप मैसेज भेजा।

Read Also: बलात्‍कार के लिए महिलाओं को ही क्‍यों ठहराया जाता है जिम्‍मेदार? इन तस्‍वीरों में छिपा है जवाब

महिला ने ओला कैब को टैग करके लिखी पोस्ट में कहा है, “मैं एक वकील हूं लेकिन मुझे महसूस हुआ कि जिस शहर में आप 20 साल से रह रहे हों वहां भी एक महिला होना खतरनाक है। चाहे आप किसी भी पेशे से जुड़े हों। मेरा यकीन करें इस घटना के बाद अब मैं कभी ओला कैब बुक नहीं करूंगी। इससे बुरा कोई भय नहीं हो सकता कि आप कभी घर नहीं पहुंचेंगे और आपके संग कुछ बुरा होने वाला है।”

महिला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मैंने पुलिस में आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई है। लेकिन मेरे दोस्त ने बेंगलुरु सिटी पुलिस के पेज पर इसे शेयर किया था। मैं अभी भी डरी हुई हूं क्योंकि टैक्सी ड्राइवर को पता है कि मैं कहां रहती हूं और मैं कहां काम करती हूं।” महिला के अनुसार टैक्सी ड्राइवर ने उसे उसके दफ्तर से घर तक छोड़ा था।

Read Also: हैदराबाद: पति की लाश को लाद कर 12 किलोमीटर तक बाइक चलाती रही महिला

महिला की फेसबुक पोस्ट-