एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस तो नरेंद्र मोदी से कान फुकवाने चली गयी थी। आप लोग नरेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी करते हैं। क्या है नरेंद्र मोदी। अमेरिका वीजा नहीं दिया था नरेंद्र मोदी को।
जब लालू प्रसाद से पूछा गया कि मोदी के आगे राहुल गांधी टिक पाएंगे? लालू प्रसाद ने जवाब दिया कि मोदी आ ही कहां रहे हैं जो कोई टिक पाएगा? देश के सामने मोदी टिक पाएंगे? यह एक मनोवैज्ञानिक युद्ध हो रहा है। लालू सही बात बोलेगा तो माइक मेरे मुंह से निकाल लीजिएगा। जब एंकर ने कहा कि सवाल राहुल गांधी पर था तो उन्होंने कहा कि मैं डाइवर्ट नहीं कर रहा हूं। नरेंद्र मोदी को दुनिया जानती है।
उन्होंने कितना बडा़ रिकॉर्ड बनाया। अटल जी का हम सम्मान करते हैं। वो बुजुर्ग आदमी बार-बार बोले कि राजधर्म का पालन करो। यूरोप वालों ने कह दिया अब गुजरात की तरफ मत जाना। एकंर ने कहा कि सवाल वही है कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के आगे टिक पाएंगे? लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टिकेगी, सब दल टिकेगा। हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे। यहां प्रधानमंत्री का आप ने कहा सवाल उठा दिया?
लालू प्रसाद से पूछा गया कि देश में सांप्रदायिक ताकत क्यों मजबूत हुई क्या यह आपकी असफलता नहीं है? लालू प्रसाद ने कहा कि दुर्भाग्य है इस देश का कि लोग गलत समझते हैं, पिछड़ों की राजनीति का मतलब अगड़ों के प्रति नफरत नहीं है। वो भी हमारे भाई हैं। लेकिन इस देश में सबको बराबरी का अधिकार है।
आरएसएस और बीजेपी के एजेंडे से देश टूट जाएगा। हम आप रहे या नहीं रहे। उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा। नफरत की राजनीति इस देश में हो रही है। हम कृष्ण के वंसज हैं। हम महाभारत की लड़ाई में लड़े हुए हैं। हस्तिनापुर हमारा है। ये नरेंद्र मोदी का नहीं है।