बांग्लादेश मसले पर मीडिया से बात करते हुए इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को पीएम बनाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, इंदिरा गांधी जैसा जवाब मिलेगा। अब इमरान मसूद के इसी बयान को बीजेपी ने आधार बना दावा किया है कि खुद गांंधी परिवार राहुल गांधी के हाथों में कमान पर सहमत नहीं है।

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “इमरान मसूद ने तो साफ-साफ कह दिया कि अब उनको राहुल गांधी पर कोई भरोसा नहीं बचा है। अब राहुल हटाओ, प्रियंका जी को लाओ। प्रियंका जी को प्रधानमंत्री बनाने में अब उनको काम करना है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस बात का समर्थन रॉबर्ट्र वाड्रा ने भी किया है। इसका मतलब जनमत तो राहुल गांधी से गया ही, उनके पास सहयोगियों का समर्थन भी नहीं है और न ही जनपथ का समर्थन मिल रहा है।

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले, ओडिशा कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम ने भी कहा था कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके नेतृत्व पदों से हटा देना चाहिए और उनकी जगह प्रियंका गांधी को लाना चाहिए। उन्हें तुरंत पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। इससे ज्यादा साफ नहीं हो सकता कि किसी को भी राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है।

इमरान मसूद के बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जब सारे सवाल आपको हम से ही पूछने हैं कि साहब बांग्लादेश पर भी आप बोलो, कहीं कोई बलात्कार हो रहा है तो आप बोले, कहीं कोई किसी के साथ अन्याय हो रहा है तो आप बोले, जब जवाब हमें देने हैं तो लाइए सरकार भी हमें दे दीजिए, इनके बस की बात नहीं है सरकार चलाना। ठीक बोला उन्होंने।”

यह भी पढ़ें: ‘प्रियंका गांधी को पहले प्रधानमंत्री बनाइए फिर देखिए…’, बांग्लादेश मामले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान