भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि इमरान खान, पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि चपरासी हैं। उनके बजाय देश आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी), सेना और आतंकवादी चला रहे हैं। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पाक की बात ही नहीं करनी चाहिए। आपको बता दें कि वहां के पीएम बनने के बाद इमरान ने भारत के साथ जम्मू और कश्मीर और आतंकवाद समेत कई संवेदनशील मसलों पर बातचीत की पेशकश की थी।

स्वामी रविवार (30 सितंबर) को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में थे। उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया, “इमरान कुछ नहीं बल्कि एक चपरासी हैं। आईएसआई, सेना और आतंकी पाकिस्तान चलाते हैं। हो सकता है कि इमरान पीएम कहे जाते हों। पर वह पाकिस्तानी सरकार के एक चपरासी हैं।”

बकौल बीजेपी सांसद, “पाकिस्तान से बात करने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि सुषमा स्वराज को भी पाक के बारे में बात कर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अपना वक्त नहीं जाया करना चाहिए। कारण- भारत जब भी उसकी (पाक) निंदा करता है, तो उसे मानसिक आनंद मिलता है। हमें पाक पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए।”

बीजेपी सांसद के मुताबिक, “मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के प्रदर्शन से खुश हूं। सरकार ने बीते चार सालों में कई अच्छे काम किए हैं। जनता अधूरे कार्य पूरा कराने के लिए इस सरकार को दोबारा चुनेगी।” वह आगे बोले कि उनकी पार्टी दो राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें हिंदुत्व और भ्रष्टाचार शामिल हैं। आम चुनाव (2019) में ये मुद्दे छाए रहेंगे।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में स्वराज ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने पाकिस्तान से ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद तक के रिश्तों का जिक्र किया। वह बोलीं, “वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले के गुनहगार ओसामा को मार कर अमेरिका ने बदला तो ले लिया। पर मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज। जो पाक में खुलेआम घूमता है, उसे सजा कब मिलेगी? आज वक्त की मांग है कि आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कानून बने, जिससे मानवता के गुनहगारों को सजा मिले।”