उत्तर भारत में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से ठंड के साथ-साथ कोहरे ने लोगों की परेशानियों में इजाफा किया हुआ है। अब IMD द्वारा अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थित जारी रहने की संभावना है। इसके बाद यह स्थित कम हो सकती है।

दिल्ली में कैसा रहा नए साल का पहला दिन?

दिल्ली में सोमवार को नए साल की सुबह अन्य दिनों की तुलना में गर्म रही और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है। IMD के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर और पालम में 1,200 मीटर दर्ज की गई।

पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। यहां बीते चौबीस घंटे में फलोदी और सीकर क्रमश: 5.6 और 6.0 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडे रहे। IMD के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 6.2 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री, जयपुर में 7.6 डिग्री, सिरोही और संगरिया में 7.7 डिग्री, अलवर और गंगानगर में 8.2 डिग्री, पिलानी में 8.5 डिग्री, फतेहपुर में 8.7 डिग्री, करौली और अजमेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।