उत्तर भारत के राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी वेस्ट, राजस्थान अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे और लुटियंस दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी कुछ भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है।

IMD Weather Forecast Today 26 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम

बात अगर बंगाल की करें तो यहां बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन और तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा राजस्थान के कई इलाकों में आज भी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान कई इलाकों  के बारिश में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार

Live Updates

मानसून से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें जनसत्ता.कॉम के साथ

08:26 (IST) 24 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: आज किन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पूर्वी गुजरात, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।

08:09 (IST) 24 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: बारिश के बाद मिली गर्मी से राहत

रविवार को बारिश होने के कारण अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो रविवार को 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चल सकती है।