उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के बाद अब बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं। दिल्ली में गुरुवार को तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है, लेकिन बादलों और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दी। महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और ओडिशा में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में यह 32 से 36 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

तेज हवाओं और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में बने एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में आज ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। झारखंड में बारिश के चलते तापमान में 8.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंडक बढ़ गई है।

दक्षिण भारत में, मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने किसानों और नागरिकों को सलाह दी है कि वे मौसम की इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें।देश के कई हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश की संभावना को देखते हुए, आईएमडी ने संबंधित राज्यों के प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।

West Bengal Weather Forecast: बंगाल में कैसा रहेगा मौसम?

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। 

Live Updates
10:27 (IST) 20 Mar 2025
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 9 जिलों में आज होगी बारिश

राजस्थान के 9 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और सीकर जिले शामिल हैं। आईएमडी ने पश्चिम विछोभ को इसकी वजह बताया है।

08:58 (IST) 20 Mar 2025
UP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ की वजह से बदला एमपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के असर से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है। इसके प्रभाव से अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। शहडोल और दक्षिण उमरिया में मध्यम गर्जना के साथ बारिश हो सकती है, जिसमें हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

07:58 (IST) 20 Mar 2025
UP Weather Update: यूपी में मई जैसी गर्मी शुरू

उत्तर प्रदेश में मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के कई इलाकों में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है।

07:34 (IST) 20 Mar 2025
Bihar Weather Update: बिहार में आज तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 मार्च को पटना सहित कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है। अगले 2-3 दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। असम और उसके आसपास चक्रवात विकसित हो रहा है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी दिखाई देगा। साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से वातावरण में नमी बढ़ गई है, जिससे मौसम में बदलाव जारी है।