बेंगलुरु में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को चौंका दिया हालांकि आईएमडी ने न केवल राज्य की राजधानी में बल्कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।उधर, दिल्ली में ठंड कम नहीं हो रही है। रविवार सुबह राजधानी और एनसीआर में फिर घने कोहरे ने दस्तक दी। कई इलाकों में दृश्यता इतनी कम रही कि दिल्ली से चलने वाली 47 से ज्यादा ट्रेनें देर से चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि घने कोहरे के चलते यात्रा में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज की ताजा खबर | Delhi Elections
IMD का कहना है कि रविवार को भी पूरे दिन मौसम में ठंडक बनी रहेगी, और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में 263 पर दर्ज किया गया। सुबह-सुबह कोहरा और प्रदूषण का मिलाजुला असर देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों ने ठंड और प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, संबल, बहराइच, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सुलतानुपर, प्रयागराज, गोंडा, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बलरामपुर श्रावास्ती आदि जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
