उत्तर भारत में अब रातें लगातार सर्द होती जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर जम्मू में भी दिखाई दे रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर तक ओडिशा के कुछ इलाकों में, 16-18 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 20 दिसंबर की सुबह तक असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पंजाब में आज और कल (13 और 14 तारीख) कुछ जगहों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है। IMD ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि 13 से 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, 13 से 15 दिसंबर के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, 13 और 14 दिसंबर को राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा। ‘स्काईमेट मेट्रोलॉजी’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी न हो, इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, “दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया WD आएगा। तब तक दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी तथा प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।”
IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
IMD Weather Forecast LIVE:
Maximum and Minimum temperatures (°C) recorded over National Capital Delhi during past 24Hrs ending at 0830 Hrs IST of Today, 14th December 2024. #Delhi #WeatherUpdate #Weather #coldwave #winters pic.twitter.com/b2ZsoSgpY4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 14, 2024
IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा। ‘स्काईमेट मेट्रोलॉजी’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी न हो, इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। तब तक दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी तथा प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।’’
IMD Weather Forecast LIVE: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में 15 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी पवनों के कारण न्यूनतम तापमान राज्य के जिलों में सामान्य से कम रहने की संभावना है। शीत लहर की स्थिति पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी वर्द्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में 15 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: IMD के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय हवा की गति 04 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। सुबह के समय धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से बढ़कर दोपहर के समय 06-08 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। शाम और रात के समय यह धीरे-धीरे कम होकर 04 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा, “(तापमान में) अचानक गिरावट पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई और तापमान में अचानक 4-5 डिग्री की गिरावट आई। दिल्ली में कल शीत लहर की स्थिति दर्ज की गई। लेकिन आज तापमान में लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है… अगले पांच से सात दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अधिकतम तापमान भी 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा… इसके साथ ही, हम 16 और 17 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति बनने की उम्मीद कर रहे हैं। हम उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे की स्थिति बने रहने की उम्मीद कर रहे हैं… दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश होगी, 12-20 सेंटीमीटर बारिश होगी… पूर्वोत्तर भारत में, राज्यों में कोहरे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है…”
IMD Weather Forecast LIVE: IMD के अनुसार, रविवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की गति 06 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। सुबह के समय धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है। दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। इसके बाद शाम और रात के समय हवा की गति कम होकर उत्तर-पश्चिम दिशा से 06 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में मौसम का अनुमान जताते हुए भारतीय मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आसमान साफ रहने की संभावना है। सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने की संभावना है, जिसकी गति 08 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी और दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 14 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। इसके बाद शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: 13 दिसंबर को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में, 13 और 14 दिसंबर को पंजाब में कुछ जगहों पर पाला पड़ने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर तक ओडिशा के कुछ इलाकों में, 16-18 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 20 दिसंबर की सुबह तक असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड जे की स्थिति रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, 13 से 15 दिसंबर के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, 13 और 14 दिसंबर को राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पंजाब में आज और कल (13 और 14 तारीख) कुछ जगहों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है
IMD Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 17 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 और 18 दिसंबर को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast LIVE: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है। अगले दो-तीन दिन में राज्य के उत्तरी भागों व शेखावटी इलाके में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने व न्यूनतम तामपान दो से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
IMD Weather Forecast LIVE: जयपुर स्थित मौसम केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चुरू में 3.1 डिग्री, करौली में 3.6 डिग्री, पिलानी में 4.0 डिग्री, संगरिया में 4.3 डिग्री, सीकर व सिरोही में 5.0 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री व बीकानेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगभग पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी गई।
IMD Weather Forecast LIVE: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर अत्यंत शीतलहर तथा कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई। गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
IMD Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु के कई जिलों में शुक्रवार को भी बारिश जारी है और दक्षिणी जिलों में लगातार वर्षा के कारण थामिराबरनी नदी उफान पर है। थूथुकुडी जिला प्रशासन ने थामिराबरनी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीवैकुंटम और एरल क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।