दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD का अनुमान है कि मंगलवार को भारी बारिश के दौरान तेज हवाएं चल सकती है। दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 28 जून की सुबह मानसून के पहले दिन 228.1 मिमी बारिश हुई, जो 1936 के बाद जून महीने में सबसे अधिक बारिश थी। दूसरी तरफ महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ने लगभग पूरे देश को कवर कर लिया है। जुलाई में इस साल अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 1 जुलाई LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें
मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार 1 जुलाई को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 1 जुलाई LIVE: आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में 28 जून को हुई भारी बारिश बादल फटने की वजह से नहीं हुई थी, बल्कि सुबह 5 बजे से 6 बजे तक हुई बारिश (91 मिमी) की मात्रा काफी अधिक थी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 1 जुलाई LIVE: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भारत में इस साल जून महीने में कुल बारिश औसत से 11 फीसदी कम दर्ज की गई।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 1 जुलाई LIVE: देश के कई हिस्सों में महीने के अंत में भारी बारिश हुई, लेकिन चंडीगढ़ में भारी बारिश नहीं हुई। चंडीगढ़ में 12 साल में सबसे सूखा जून रहा। आईएमडी के मुताबिक, पूरे महीने में केवल 11.9 मिमी बारिश हुई।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 1 जुलाई LIVE: न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात के अमरेली में भारी बारिश हो रही है।
कश्मीर घाटी में बढ़ते तापमान के बीच अधिकारियों ने आठ जुलाई से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालयों में 10 दिन के ग्रीष्मावकाश की घोषणा की है। यह जानकारी सोमवार को यहां अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में एक आदेश शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात जारी किया। आदेश में कहा गया है, “कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में आठ जुलाई से 17 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तूफान की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा बिहार, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार 2 जुलाई और बुधवार 3 जुलाई को भी भारी बारिश के साथ अधिकतम तापमान और घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय रहेगा, लेकिन भारी बारिश से लोगों को निजात मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक हो चुकी है।
जून में औसतन अधिकतम तापमान 42°C (41.95 डिग्री सेल्सियस) के करीब रहा, जो कि 2012 में दर्ज किए गए 41.9°C के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया। 1951 के बाद से यह आठवीं बार ही हुआ है कि जून में औसतन अधिकतम तापमान 41°C से ऊपर रहा है। इसके साथ ही, ग्लोबल वार्मिंग के कारण ज्यादा गर्म मौसम की संभावना जताने वाले अनुमानों के अनुरूप, पिछले 13 सालों में जून के चार सबसे ज्यादा तापमानों में से तीन दर्ज किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में जून के आखिरी सप्ताह में अच्छी बारिश देखने को मिली है। जून के अंतिम दिन पूरे प्रदेश में सुबह साढ़े आठ बजे तक 63.3 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वहीं जून माह में पूरे प्रदेश में 45.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बलिया, प्रयागराज, झांसी, उरई, हमरीपुर, अलीगढ़, लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बरसात रिकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच गया है। अगले तीन दिन में यह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बाकी बचे हिस्से को भी कवर कर लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक जून में देशभर में 165.3 mm की जगह 147.2mm बारिश हुई है। यह सामान्य से 11 फीसदी कम है।
मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय रहेगा। हालांकि भारी बारिश से लोगों को निजात मिलेगी। इस बीच बारिश के चलते पारे में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि एनसीआर में बीते गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक हुई जोरदार बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई थी। जगह- जगह हुए जलभराव के चलते लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। चुरू में सबसे अधिक 51.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच मात्र 10 घंटों में 43 शहरों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि पलसाना में 153 मिमी बारिश हुई। गुजरात के कई इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अकेले सूरत जिले के पलसाना तालुका में मात्र 10 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई।
मध्य प्रदेश में कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी भोपाल, ग्वालियर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। छिंदवाड़ा, मऊगंज, शहडोल, सतना, मैहन, रीवा, टीकगढ़, छतरपुर, अलीराजपुर, मुरैना, झाबुआ और शिवरपी में भी बारिश हुई। वहीं मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट में हुई बारिश की वजह से टेम्प्रेचर में गिरावट आई है।
उत्तर प्रदेश के 53 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल लखनऊ और वाराणसी समेत 53 शहरों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 1 जुलाई, सोमवारा को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के ज्यादातर जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें हो सकती है। कुछ जगहों पर तो भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यूपी के जिन शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर और अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, शामली, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर और मेरठ आदि शामिल हैं।
जून के महीने में भले ही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हो लेकिन बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मानसून के इस पहले महीने में सामान्य से तीन गुना अधिक बारिश हुई है। पूरे महीने के दौरान 1901 से अब तक तीसरी बार इतनी बारिश हुई है। दिल्ली की बात करें तो इस जून में सामान्य से 228 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जून में इस बार 243.4 एमएम बारिश हुई। जबकि सामान्य तौर पर इस महीने में 74.1 एमएम बारिश होती है।
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बारिश के कारण किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका सेंट्रल कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है और दावा किया कि नालों से गाद निकालने का काम पूरा हो चुका है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि गोल्फ लिंक और भारती नगर में चार अतिरिक्त पंप स्टैंडबाय में रखे गए हैं, जहां मानसून की पहली बारिश में अत्यधिक जलभराव हुआ था।
दक्षिण पश्चिम मानसून करीब पूरे देश में पहुंच गया है। बारिश के कारण असम में ब्रह्मपुत्र और सहायक नदियों में उफान आने से बाढ़ के हालात बिगड़ गए। दो लोगों की जान भी चली गई। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 19 राज्यों में तीन-चार दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दोपहर में भारी बारिश हो सकती है।