IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक हीट वेव से राहत नहीं मिलने वाली।अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मथुरा और आगरा तक इस हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि 11 और 12 अप्रैल को बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में गर्म हवाएं और लू का प्रकोप जारी है, वहीं दक्षिण भारत के हिस्सों में बारिश और आंधी तूफान के कारण कुछ राहत महसूस की जा रही है। 9 और 10 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका है। 8, 9 और 12 अप्रैल को हिमाचल के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। पढ़ें- देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ने लगी है। पहाड़ से मैदान तक तेज धूप देखने को मिल रही है और इसके साथ ही तापमान भी बढ़ रहा है। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। हालांकि, मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। विभाग ने बताया कि छह-सात अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार (9 अप्रैल) तक लू चलने का अनुमान व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी के संपर्क में आने से बचें, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें, अपने सिर को ढकें, कपड़े, टोपी या छाते का इस्तेमाल करें।
मौसम विभाग ने कहा कि 6-10 अप्रैल के दौरान गुजरात में कुछ जगहों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है।
राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार को यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है और यह सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है।
