राजधानी दिल्ली, समेत नोएडा और गुरुग्राम के कई हिस्सों में शुक्रवार (28 जून) की सुबह झमाझम बारिश हुई थी, जिसके बाद आज भी सुबह बारिश हुई है। जानकारी के मुताबिक जून के महीने में 88 साल पहले इतनी बारिश देखी गई थी। दिल्ली में इस बारिश के चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।। आईएमडी ने मानसून की दस्तक और बारिश की तीव्रता को देखकर अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते IMD ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मानसून के चलते बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहै है। मौसम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है, आलम यह है कि बस स्टैंड डूब चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 29 जून LIVE: आज दक्षिण पश्चिम मानसून की तेजी के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में कुछ छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 29 जून LIVE: बारिश के दौरान ही दिल्ली के वसंत विहार में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढहने के बाद तीन मजदूर मलबे में दब गए थे। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने अब उनके शवों को बरामद कर लिया है। मजदूरों के शवों को बेसमेंट से निकालने के बाद सफदरगंज हॉस्पिटल भेजा गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 29 जून LIVE: IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर लद्दाख, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 29 जून LIVE: दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रहा था। यह सामान्य से पांच डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम है 24.7 डिग्री रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली एनसीआर में लोगों को गर्मी का एहसास नहीं होगा। हालांकि धूप निकलने पर उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 29 जून LIVE: दिल्ली में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। एक ही दिन में कुल मानसून की 68 प्रतिशत बारिश हो गई है। अनुमान है कि अभी आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में ऐसे ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने जोरदार दस्तक दी है। 46 शहरों में जोरदार बारिश देखने को मिली है, हाथरस में तो रिकॉर्ड बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर दिया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अलगे दो दिन बारिश का अनुमान जता दिया है। पहली बारिश के बाद से ही जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन चुकी है, लेकिन आने वाले दिनों में यह स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। लोगों को गर्मी से राहत रहेगी, लेकिन जलभराव की वजह से चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा।
दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है, आलम यह है कि वाहन फंस चुके हैं, लंबे जाम लगे हैं। इस बीच जल मंत्री आतिश भी एक्शन मोड में आ गई हैं। उनकी तरफ से एक अहम मीटिंग भी की गई है।
दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में जल मंत्री आतिशी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपराज्यपाल ने दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं दिल्ली में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए सभी संबंधित विभागों की चर्चा की जा रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान की वैज्ञानिक सोमा सेन का कहना है कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच दिल्ली में सबसे अधिक 228 मिमी बारिश दर्ज की। अन्य जगहों पर भी भारी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिन उत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली समेत हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। मानसून की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्से और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एंट्री हो चुकी है।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह ही तेज बारिश के बाद राजधानी में कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर और भीतर पानी भर गया है। बता दें कि जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी सप्लाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन किया था। लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने ये अनशन हाल ही में खत्म कर दिया था।
दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बीच कई जगहों पर पानी भर गया। दिल्ली के पॉश इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बारिश का पानी भर गया। संसद जाने के लिए अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे संसद जाने के लिए यह सब करना पड़ा। एक गाड़ी से बाहर तक आए, फिर लोग हमें गाड़ी तक उठाकर लाए।
आईजीआई एयरपोर्ट पर छत का एक हिस्सा गिरने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे के बाहर की छतरी का एक हिस्सा ढह गया है। इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। उनकी उचित देखभाल की जा रही है। आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, अग्नि सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ टीमों भी साइट पर मौजूद हैं। स्थिति अभी नियंत्रण में है। बाकी टर्मिनल भवन को बंद कर दिया गया है और सब कुछ ठीक किया जा रहा है।
शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को सुबह ऑफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। राजीव चौक इलाके में पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं।
भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है। डीएमआरसी ने बताया कि इसके अलावा बाकी सभी लाइनें ठीक तरीके से चल रही हैं।
सवेरे से हो रही जोरदार बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जाम लगना शुरू हो गया है। आईटीओ पर बारिश के कारण जाम हे हालात हैं। आईटीओ पर हर तरफ पानी है। मिंटो ब्रिज पर भी पानी भर गया है। रात 2:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक सफदरजंग में 148.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों और पश्चिमी यूपी के अनेक हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश की उम्मीद है। मानसून की अरब सागर की शाखा सक्रियता के कारण दक्षिण- पश्चिम मानसून ने मंगलवार को ललितपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दी जबकि सामान्य तौर पर मानसून बंगाल की खाड़ी से पूर्वी यूपी में प्रवेश करता है।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | People wade through water as incessant rainfall causes waterlogging in parts of Delhi; visuals from Mehrauli Badarpur Road pic.twitter.com/pcMa0eTQzC
— ANI (@ANI) June 28, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Uttar Pradesh: Severe waterlogging in different parts of Noida as heavy incessant rainfall lashes Delhi-NCR.Visuals from Noida Sector 62. pic.twitter.com/eQlFzwEbTN
— ANI (@ANI) June 28, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Heavy overnight rainfall leaves several parts of Delhi waterlogged. Visuals from Mandawali area. pic.twitter.com/UBUCidfoOS
— ANI (@ANI) June 28, 2024
