IMD Weather Forecast : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है। दिन के समय में हीटवेव और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी और लू को लेकर अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रचंड गर्मी की चपेट में है। यह बुधवार तक जारी रहेगा। दिल्लीवासियों को गुरुवार और शुक्रवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। बिहार, झारखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में 19 जून को तेज बारिश हो सकती है।

यहां पढ़िए आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़

Live Updates
16:50 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: उत्तर भारत में गर्मी का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में कब होगी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नॉर्थ वेस्ट हिमालयन रीजन में शाम से आसमान में बादल दिखाई देंगे। इसमें पंजाब और हरियाणा शामिल है। पंजाब और हरियाणा में हीटवेव की स्थिति में कमी आएगी। दिल्ली में कल से ऑरेंज अलर्ट है। अगले तीन चार दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

16:43 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: उत्तर भारत में गर्मी का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में कब होगी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नॉर्थ वेस्ट हिमालयन रीजन में शाम से आसमान में बादल दिखाई देंगे। इसमें पंजाब और हरियाणा शामिल है। पंजाब और हरियाणा में हीटवेव की स्थिति में कमी आएगी। दिल्ली में कल से ऑरेंज अलर्ट है। अगले तीन चार दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

16:11 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: कोंकण और विदर्भ में कुछ जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: लगभग एक सप्ताह से मानसून रुका हुआ है। आज भी मॉनसून वहीं पर था। महाराष्ट्र में बारिश की तीव्रता भी कम हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए कोंकण और विदर्भ में कुछ जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

16:09 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मध्यप्रदेश में प्री-मानसून बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। मंगलवार को भोपाल सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। भोपाल में दोपहर दो बजे से तेज बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक पानी गिरा। बारिश और सुहाने मौसम से लोगों राहत महसूस हुई।

15:25 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: गुजरात में कल बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: गुजरात में कल बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। बारिश से राज्य में लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग ने आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई है।

14:51 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं पर लू चलने की संभावना है। राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की सम्भावना है।

14:48 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राजस्थान के जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में हल्की वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं लू चली। जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (वार्म नाइट) दर्ज की गई। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सर्वाधिक वर्षा छह मिलीमीटर बसेड़ी, धौलपुर में दर्ज की गयी है।

14:47 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राजस्थान में गर्मी का कहर

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में अगले कुछ दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की है।

13:57 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: गर्मी की वजह से बढ़ी बिजली की डिमांड

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: पिछले एक महीने से उत्तरी क्षेत्र में भीषण गर्मी की स्थिति के कारण बिजली की रिकॉर्ड मांग देखी जा रही है। सोमवार को 89 गीगा वॉट (1 गीगा वॉट यानी 1,000 मेगा वॉट) की मांग रही जो अब तक की सबसे ऊंची डिमांड थी। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…

11:21 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: चेन्नई में मूसलाधार बारिश से विमान सेवाएं प्रभावित

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: शहर में और उसके आस-पास के इलाकों में रात भर हुई तेज बारिश के कारण मंगलवार को उड़ानें प्रभावित हुईं और जगह-जगह पर पेड़ उखड़ गए। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कई इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों की आवाजाही में देरी हो गई है। उन्होंने बताया कि दुबई, दिल्ली और पुणे से आने-जाने वाली उड़ानें भी देरी से आ-जा रही हैं। शहर में कोदंबक्कम समेत कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ गए और नगर निगम के कर्मचारी उन्हें हटाने में जुटे हैं। वहीं, बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।

11:17 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक, असम और मेघालय में 18 जून को बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, 19 और 20 जून को भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है।

11:07 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा जिसके असर से राष्ट्रीय राजधानी को भी राहत मिलेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 178 दर्ज किया गया जो कि मध्यम श्रेणी में आता है।

11:05 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: दिल्ली के जारी किया गया कौन सा अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: आईएमडी के सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार से हल्की राहत मिल सकती है। बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किए जाने के आसार हैं, जबकि शुक्रवार और शनिवार को ‘ग्रीन अलर्ट’ जारी किया जा सकता है।

11:04 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत नहीं

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने और लू के साथ भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है। सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 61 प्रतिशत दर्ज की गई।

09:59 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में होगी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: राज्य में अलग-अलग जगहों पर बारिश की तेजी बढ़ रही है और पुणे और सतारा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान है।

09:11 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: एमपी में बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मध्यप्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से जल्द ही राहत मिलने वाली है। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून की बारिश हुई है और 21 जून के बाद ही मानसून एंट्री करेगा।

09:09 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर या शाम तक बादल छाए रहने की संभावना है। हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

07:57 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: नॉर्थ वेस्ट इंडिया में कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने का अनुमान जताया है। इसके बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है। हालांकि, मध्य और पूर्वी भारत अगले तीन दिनों तक अधिक तापमान से जूझता रहेगा और उसके बाद कुछ राहत की उम्मीद है।

07:56 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: जम्मू में कैसा है मौसम?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर में कटरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि जम्मू में पारा 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

07:55 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: उत्तराखंड में सोमवार को क्या था अधिकतम तापमान?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: उत्तराखंड के देहरादून में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से 9.5 डिग्री अधिक है, जबकि हिमाचल प्रदेश के ऊना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 6.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

07:49 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: उत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी ऊपर

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या अधिक) रहा। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था।

07:48 (IST) 18 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: लद्दाख से झारखंड तक भीषण गर्मी का प्रकोप

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 18 जून LIVE: लद्दाख से लेकर झारखंड तक और उत्तर-पश्चिम भारत का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है और सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

19:55 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: राजस्थान में शहरों में कितना रहा तापमान?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया किचूरू-करौली में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.9 डिग्री, अलवर में 44.8 डिग्री, बीकानेर में 44.3 डिग्री, भरतपुर-फलोदी में 44 डिग्री और अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों में रात का तापमान सामान्य तापमान से दो से लेकर 8.1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘अलवर में बीती रात का तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया जहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। फलौदी में यह 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।’’

19:54 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: राजस्थान के श्रीगंगानगर में सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीगंगानगर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। पिलानी में दिन का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6.5 अधिक है।

19:52 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: राजस्थान में कई जगह दिन का तापमान सामान्य से अधिक

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE:  राजस्थान के कई स्थानों पर सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री से लेकर 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

16:35 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी के कारण विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ाई

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE:  छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य में विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दीं। आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से 15 जून तक सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की हैं। वर्तमान में राज्य में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी है। आदेश के अनुसार स्कूल 26 जून से खुलेंगे।

16:22 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: केरल और माहे में बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: 17, 18 और 21 जून को केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर जोरदार बारिश होने के आसार हैं। वहीं 17 जून से 19 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

16:20 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: 17 से 19 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं इस दौरान असम, मेघालय तथा पश्चिम बंगाल में भी ज्यादा बारिश का अनुमान है। 19 जून को अरुणाचल प्रदेश और 18 जून 2024 को मेघालय में अलग-अलग जगहों पर ज्यादा बारिश हो सकती है।

16:08 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: तेलंगाना में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: तेलंगाना में तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। आदिलाबाद, करीमनगर, खम्मम, वारंगल, नलगोंडा और निजामाबाद के जिलों में बारिश होगी।

16:05 (IST) 17 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: तमिलनाडु में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: चेन्नई मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुदुवई और कराईकल क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।