IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 सितंबर: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज बुधवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है, जिससे पूरे एनसीआर के लोगों को उमस भरी बारिश से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली समेत नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम में सुबह कड़ी धूप निकली थी, लेकिन दोपहर तक बादलों की घटा छा गई, जिसके चलते झमाझम बारिश हुई, जो अभी तक जारी है। इस बारिश के चलते कई प्रमुख सड़कों पर जाम भी देखने को मिला है।

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के चलते ही आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। IMD का अनुमान है कि बारिश की तीव्रता इतनी ज्यादा रह सकती है, जिसके चलते यातायात बाधित हो सके। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रह सकता है।

गुरुवार को भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार को ही अनुमान जताया था कि बुधवार को भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया था। आज इस बारिश के चलते गुरुग्राम की कई सड़कों पर पानी भर गया और वाहनों को निकलने तक में समस्या होने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है, जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

गुजरात के बाद बारिश से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तबाही, बह गईं ट्रेन की पटरियां; 8 लोगों की मौत

अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

गुरुवार ही नहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी ऐसा ही बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, और बादलों की आवाजाही दिल्ली एनसीआर के आसमानों पर होती रह सकती है। इसके अलावा अगले एक हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर में लोगों के लिए मौसम सुहाना ही रह सकता है, जिसके चलते उन्हें गर्मी से कोई परेशानी नहीं होगी।

बात राजस्थान की करें तो यहां इस बार भारी बारिश देखने को मिली है और अभी भी मानसून सक्रिय है, जिसके चलते जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के अलावा अन्य जिलों में कहीं रूक-रूक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में ऐसा ही दौर देखने को मिल सकता है।