उत्तर भारत के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति रहेगी।मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पास हो चुके हैं। अब आसमान साफ हैं, इसका मतलब ये है कि पूरे उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिन तक हीटवेव की स्थिति रहेगी।
मौसम विभाग ने बिहार, पूर्वी यूपी और झारखंड में अगले दो से पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और पंजाब – हरियाणा के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है, जिसके चलते दोनों राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के सवाल पर सोमा सेन ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 18-19 जून तक पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे बिहार और आसपास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून आगे बढ़ चुका है और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश तक पहुंच गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: स्काई मेट वेदर के अनुसार, अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में कोई मानसून सिस्टम एक्टिव प्रभावी होने की उम्मीद नहीं है। मर्ताबन की खाड़ी के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन म्यांमार-बांग्लादेश तट के साथ आगे बढ़ रहा है। यह सप्ताहांत तक कमजोर हो जाएगा, जिससे पूर्वोत्तर भारत में फिर से मानसून की बारिश होगी। एजेंसी के अनुमान के अनुसार, दक्षिणी गंगा के पश्चिमी बंगाल में 15 जून से हल्की, छिटपुट बारिश होगी, कोलकाता में मानसून 16 जून के आसपास धीरे-धीरे शुरू होने और 20 जून के आसपास तेज होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में मंगलवार को ’’बादलों की गरज तथा मध्यम से भारी बारिश’’ होने का पूर्वानुमान जताया है। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे के भीतर द्वीपीय शहर में 37.74 मिमी, पूर्वी मुंबई में 17.13 मिमी और पश्चिमी मुंबई में 12.39 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार की सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा, लेकिन शहर के अधिकतर हिस्सों में बारिश नहीं हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात हुई बारिश से शहर में कोई भी बड़ा जलभराव होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात सामान्य है। कुछ स्थानों पर यातायात धीमा है, और उप नगरीय रेल सेवाएं कुछ विलंब से चल रही हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून 11 जून की सामान्य तिथि से दो दिन पहले नौ जून को मुंबई पहुंचा।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 37 प्रतिशत मापा गया।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि दिल्ली में कई जगहों पर गर्म हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है। दिल्ली में मंगलवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है जिसमें लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जाता है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 37 प्रतिशत मापा गया।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 11 जून को महाराष्ट्र और गोवा में तथा 11 और 12 जून को कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, तथा उसके बाद इसमें कमी आएगी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: बीते दिन के मौसम की बात करें तो दिल्ली के नरेला में तापमान सबसे ज्यादा करीब 46.6 डिग्री रहा। इसके अलावा नजफगढ़ में 46.3, स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में भी 46.3 रहा था।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: एक तरफ जहां दिल्ली में गर्मी जारी है तो दूसरी ओर होने वाली संभावित बारिश को लेकर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसका मुख्य मुद्दा बारिश के मौसम में जलभराव का रहा।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में दोपहर के समय लोगों का निकलना सबसे ज्यादा मुश्किल होने वाला है, क्योंकि आज एक बार फिर अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच हो सकता है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: दिल्ली में मौसम को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते तापमान 44-45 डिग्री तक रह सकता है। वही न्यूनतम तापमान 30-31 तक जा सकता है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में गर्म हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि कई इलाकों भयंकर लू भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि यूपी-बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बीते कुछ समय से लू का प्रकोप जारी है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गर्म हवाओं का हमला अभी जारी रहने वाला है। दिल्लीवासियों को अगले 6 दिनों तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट और चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट के मुताबिक आज यूपी-बिहार और झारखंड में भयंकर लू चलेगी। अभी उत्तर बिहार को भीषण गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 जून तक गरज के साथ बारिश हो सकती है। आज और कल असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जून LIVE: मौसम विभाग ने शनिवार को मॉनसून को लेकर कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना औऱ दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों में पहुंच गया है।