दिल्ली-एनसीआर बादलों की लुकाछिपी जारी है। मंगलवार को दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुंबई में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। दूसरी तरफ यूपी और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में बारिश के कारण कई जगह पहाड़ खिसकने के मामले भी सामने आए हैं।

आज का मौसम कैसे रहेगा: यहां देखें अपने शहर के मौसम का हाल

Live Updates
13:04 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

देशभर के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर भारत में बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। स्काईमेट के मुताबिक, इस हफ्ते पूरे देश में भारी बारिश होने के आसार हैं। मानसून इंडो-गंगा के मैदानों में फिर से शानदार वापसी की तैयारी कर रहा है। IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर अगले दो दिन यानी 10 और 11 जुलाई दिल्ली में हल्की बारिश होगी।

11:59 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश

दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश हो रही है। गाजियाबाद और फरीदाबाद के भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के कारण कई इलाकों में जाम की स्थिति भी देखने को मिली है। इससे पहले दिल्ली में 28 जून को भारी बारिश हुई थी। तब कई इलाकों में भीषण जाम लग गया था। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। बुधवार और गुरुवार को भी बारिश हो सकती है।

11:42 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में उफान पर नदियां

उत्तराखंड में मानसून के बीच भारी बारिश देखने को मिल रही है। यहां बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक हर जगह भारी बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून से लेकर कोटद्वार में भारी बारिश हो रही है। उधमसिंह नगर के खटीमा में भी भारी बारिश के कारण कई लोग फंस गए।

11:00 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: अगले 4 दिन जारी रहेगी बारिश

मुंबई में भारी बारिश को लेकर 12 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने नासिक, अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, पालघर, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, वाशिम और यवतमाल में मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

10:42 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: मुंबई में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद

मुंबई में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज आज भी बंद हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते मुंबई, ठाणे, पुणे, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के साथ-साथ पनवेल के ग्रामीण हिस्सों में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह आदेश सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ जूनियर और सीनियर कॉलेजों के लिए है। बीती रात से सुबह के बीच लगभग छह घंटे में मुंबई में रिकॉर्ड 300 मिलीमीटर की बारिश हुई है। कुछ क्षेत्रों में 315 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

10:17 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: मुंबई बारिश से हुई बेहाल

बारिश के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल हो गई है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और यातायात ठप हो गई है। भारी बारिश के कारण 50 से अधिक उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा। वहीं मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन पर भी इसका असर पड़ा। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को 9 घंटे में 101.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।

09:23 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के बाद NDRF और SDRF की टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड के कई मामले सामने आए हैं।

08:59 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: दिल्ली में दो दिन होगी जमकर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में दो दिन आसमान में बादलों का डेरा जमा रहेगा। बुधवार और गुरुवार को दिनभर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं शुक्रवार को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में शनिवार को बारिश होगी जो कि मौसम को सुहाना बना देगी। मौसम विभाग के मुताहिक सप्ताह भर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

08:46 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: दिल्ली में 11 जुलाई को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अब राजधानी में अगले कुछ दिनों तक बारिश कम होगी। 11 जुलाई को मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी कुछ कम रहा। सुबह के समय मौसम खुशनुमा बना रहा। यह सामान्य से चार डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा।

08:02 (IST) 9 Jul 2024
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: नेपाल ने 44 साल बाद खोले कोसी बैराज के सभी 56 गेट

नेपाल ने 44 साल बाद कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए हैं। इससे 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके कारण कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 44 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब जुलाई के महीने में तकरीबन 4 लाख क्यूसेक पानी कोसी बैराज से छोड़ा गया है। इसके बाद बिहार के सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा लिया था।