दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भी बारिश देखने को मिली। सुबह कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे रह सकता है।

आईएमडी के मुताबिक पंजाब, पश्चिमी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं। उधर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश आफत का सबब बनी हुई है। कई जगहों पर बारिश के कारण मकान गिरने और जानमाल की हानि की खबर सामने आई है।

मौसम से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
20:09 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: राजस्थान में जारी है भारी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा हुई है। इसी दौरान दौसा ,अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर ,करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई।

19:20 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद मौसम सुहाना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: दिल्ली-एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।

18:33 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और चंपावल जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। तेज बारिश होने की वजह से राज्य की 47 सड़कों पर आवागमन बंद है।

16:46 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: बुधवार को जमकर बरसे थे बादल

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: बुधवार को यूपी के 40 जिलों में अच्छी बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा बारिश मुरादाबाद में 82 प्रतिशत हुई थी।इसके अलावा प्रयागराज में 71 एमएम बारिश हुई थी। प्रयागराज में गंगा और यमुना यानी दोनों ही प्रमुख नदियां उफान पर हैं और यहां 5 से 6 हजार घरों पर बाढ़ की आपदी का खतरा मंडरा रहा है।

16:42 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: यूपी के 31 जिलों के लिए IMD का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि आज उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी कानपुर, लखनऊ समेत प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर ही IMD ने अलर्ट जारी कर रखा है।

15:41 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी

उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी भी जारी है। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण राज्य की 47 सड़कें अभी भी बंद चल रही हैं।

15:03 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जयपुर के अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर जिले में बारिश हो रही है। इन जिलों में आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के कई जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी राजस्थान में आज बारिश की गतिविधियां नहीं होने की संभावना हैं।

12:21 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: 10 अगस्त को वायनाड जाएंगे पीएम मोदी

केरल के वायनाड में 29 जुलाई की देर रात लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या 400 से पार पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को वायनाड को दौरा करेंगे। वह इस दौरान हवाई दौरा कर वायनाड की स्थिति का जायजा लेंगे।

11:21 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: हिमाचल के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से एडवायजरी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई को हिमाचल के तीन जिलों शिमला, कुल्लू और मंडी में सात स्थानों पर बादल फटने के बाद आई बाढ़ में बहे लोग अभी भी लापता हैं।

09:43 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: बिहार के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर , मधुबनी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सारण, सिवान, गोपालगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार समेत कई जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

09:41 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, गुजरात, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने गुजरात में अगले तीन दिन के लिए थंडर स्टॉर्म की वॉर्निंग दी है।

08:10 (IST) 8 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 8 अगस्त LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का येलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह के आखिर तक और अगले सप्ताह में दिल्ली और इशके आसपास के इलाकों बारिश के हालात बने रहने की संभावना है।

19:29 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भारी बारिश देखने को मिली है। इसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वही अनुमान यह भी है कि यूपी और बिहार के कई इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।

18:04 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: हिमाचल प्रदेश भारी बारिश के चलते भयंकर तबाही का गवाह बन चुका है। मौसम विभाग ने आज राज्य के अधिकांश जिलों के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

17:31 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: हरियाणा में IMD का येलो अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो गया है। मंगलवार 6 अगस्त को बादलों की आवजाही और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना रहा। आज 7 अगस्त को हरियाणा में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है, जिसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

16:39 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश से सराबोर सड़कें

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: दिल्ली-नोएडा में पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर एक बार फिर जलभराव की समस्या देखने को मिल सकती है। लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

15:47 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: इन राज्यों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 12 सेमी से ज्यादा यानी बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थआन, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, गुजरात रीजन में बारिश के आसार हैं।

14:49 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी। अगले दो दिनों के लिए बारिश के येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण लोगों को भीषण उमस से थोड़ी राहत मिली है। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है।

14:15 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और यूएसनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है।

14:12 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: राजस्थान के इन जिलों में बारिश के आसार

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। टोंक, पाली, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में कई स्थानों पर बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई। जैसलमेर और बाड़मेर में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी भी करनी पड़ी। मौसम विभाग की ओर से नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले के लिए अतिभारी बारिश का रेल अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के अनुसार अजमेर, जोधपुर व बीकानेर के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

14:04 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक देवरिया, गोरखपुर समेत तराई क्षेत्रों सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर व आसपास में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। यह सिलसिला 8 अगस्त तक जारी रह सकता है। दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर में भी बारिश के आसार हैं।

13:55 (IST) 7 Aug 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 7 अगस्त LIVE: दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश

दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार दोपहर झमाझम बारिश देखने को मिली। आईएमडी ने बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।