IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। सुबह से ही आसमान घने बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में तेज बारिश के कारण जलभराव भी देखने को मिला है। मौसम विभाग ने दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, बिहार और राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों ने दिल्‍ली-NCR में शनिवार और रविवार को हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12-15 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने संभावना जताई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में भारी वर्षा हो सकती है।

Live Updates

यहां पढ़ें मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट्स

23:47 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: यूपी में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

23:46 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: रविवार को दिल्ली का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25- 26 डिग्री रह सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद है।

23:45 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक हो सकती बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है।

16:55 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: उत्तराखंड-हिमाचल के कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। दोनों राज्यों के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

15:47 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश

दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए हुए हैं। शनिवार को एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

14:57 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: एमपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मुरैना में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं खजुराहो, कटनी, सिंगरौली, डिंडोरी, अनुपपुर, अमरकंटक, सीधी, सागर, ग्वालियर, श्योपुर कलां, भिंड, छतरपुर, शहडोल में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, दतिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी और बड़वानी में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आने की संभावनाएं हैं।

14:39 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश की संभावना है। इन दिनों अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अधिकतम तापमान के चलते दिल्ली में गर्मी बनी रहेगी।

14:14 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: इस सप्ताह दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को सुबह अच्छी बारिश देखने को मिली। दिल्ली के बेस वेदर स्टेशन सफदरजंग ने शनिवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 2.9 एमएम बारिश दर्ज की। इसमें सबसे ज्यादा बारिश सुबह 5.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 14 से लेकर 19 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

13:42 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक और नूंह में बारिश दर्ज की गई, बाकी जिलों में बादल छाए रहे। फिलहाल मौसम विभाग ने हरियाणा के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

13:17 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: गुजरात-महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम

महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर और घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 27 जुलाई तक देशभर में मानसून का जोर रहेगा। गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मूसलधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर में ऑरेंज अलर्ट तो वहीं नासिक, यवतमाल, अमरावती, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, भंडारा, गोंदिया में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

12:45 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: हिमाचल में बारिश जारी

हिमाचल के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद शिमला में चार, मंडी और कांगड़ा जिले में तीन-तीन सहित कुल दस सड़कें बंद हैं।

11:52 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: बारिश से सुधरा दिल्ली का AQI

राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 107 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से मध्यम श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। नोएडा में एक्यूआई 94 दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद में एक्यूआई 108, गुरुग्राम में 103, ग्रेटर नोएडा में 170 व फरीदाबाद में 109 एक्यूआई रहा।

11:29 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: अगले 2 घंटे के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, पूर्व दिल्ली, एनसीआर में लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपराउला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा में फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गन्नौर, सोनीपत, सोहाना, पलवल, नूंह और यूपी बड़ौत, बागपत, खेखरा, सिकंदराबाद, खुर्जा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली चमकने की बहुत संभावना है।

11:22 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को सिंगरौली, दमोह, सीधी समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्य बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दमोह, सागर,सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज बारिश हो सकती है। शनिवार को आगर-मालवा, उज्जैन, बड़वानी, इंदौर, बुरहानपुर, टीकमगढ़, भोपाल, सागर, खंडवा, जबलपुर सहित कई इलाकों बारिश हुई।

10:53 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आज कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।

10:21 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: अगले 5 दिन कहां-कहां होगी बारिश?

भारतीय मौसम विभाग IMD ने कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना है।

09:44 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र में 15 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका के चलते 13 जुलाई से 15 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी सप्ताहभर ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

09:29 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: यूपी-बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना

यूपी-बिहार के कई जिलों में काफी दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दोनों ही राज्यों में अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। IMD ने पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी में 16 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया। ऐसे में यह वीकेंड उत्‍तर प्रदेश वालों का बारिश के साथ गुजरने वाला है।

08:56 (IST) 13 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 13 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

शनिवार को दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश देखने को मिली है। रात से ही कई इलाकों में बारिश जारी है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी ऐसा मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश की संभावना है. इन दिनों अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।