मानसून पूरे देश को कवर कर चुका है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में छिटपुट बारिश हो रही है। दिल्ली और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में गुरुवार सुबह भी बारिश देखने को मिली। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। हालांकि ऑरेंज अलर्ट के बाद भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश ही देखने को मिली है। महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की ओर से पिछले तीन दिन से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था।
आज की ताजा खबर 4 जुलाई 2024 LIVE: यहां पढ़िए आज के ताजा समाचार
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि बारिश के लिए पूरा माहौल बना हुआ है, लेकिन मानसून रेखा के करीब नहीं आने के चलते अच्छी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: इस साल की गर्मी बीते साल की गर्मी से काफी ज्यादा थी। मई और जून की भीषण गर्मी को झेलने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून आ चुका है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो पिछले तीन-चार दिनों से वहां पर अच्छी बारिश हो रही है, लखनऊ का टेंपरेचर अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत हिमालयी राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, कहीं पर बादल फटने की भी संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर भूस्खलन हुआ है। जिसकी वजह से कई रास्ते बंद हो गए। मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून में अधिकांश जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: गुजरात में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 3 जुलाई को सूरत, नवसारी, वलसाड के साथ-साथ दमन और दादरा नगर हवेली में भी बहुत भारी बारिश होगी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: यूपी में मानसून एक्टिव हो चुका है। संभल में आज झमाझम बारिश हो रही है। बच्चे घर से निकलकर बारिश में मस्ती करते नजर आए। बारिश का नजारा कुछ ऐसा था कि मुरादाबाद जंक्शन पर रेल ट्रैक डूब गया।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: दक्षिण बंगाल में आज पुरुलिया, बांकुरा और दो मेदिनीपुर के लिए भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे हफ्ते के लिए उत्तर बंगाल में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तरी दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कूच बिहार और अलीपुरद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: हरियाणा के 5 जिलों में बारिश हो रही है। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, सोनीपत,नूंह और झज्जर शामिल हैं। आईएमडी ने 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा पानीपत में भी बारिश आने के आसार हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: पिछले 24 घंटों में भोपाल और शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश हुई, अगले 24 घंटों में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।
हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार को फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। दोपहर बाद पहले तेज हवाएं शुरू हुई और फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई। शहर ही नहीं गांव के इलाकों में ही अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
अगले 2 घंटों के बीच मध्य और दक्षिण दिल्ली और आसपास के इलाकों गुरुग्राम और फरीदाबाद में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं।
बिहार में पिछले महीने सामान्य वर्षा 340.5 मिमी हुई है। इस बार 375-390 मिमी तक होने की संभावना है। वहीं, औसत अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। जिस दिन वर्षा का अभाव होगा उस दिन धूप निकलने के कारण तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी के आसार है।
दिल्ली में एक बार फिर बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से एक सप्ताह तक तेज से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। इस कारण से तापमान 33-34 डिग्री के बीच बना रहेगा। इस कारण से तीन मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार की हवा के साथ हल्की से तेज बारिश का अनुमान है।
दिल्ली में 6 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद फिर 7 और 8 जुलाई को गरज के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि दो जुलाई को मानसून अपनी सामान्य तारीख आठ जुलाई से पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है।
बिहार में इस बार अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी पटना समेत बिहार के गोपालगंज, अरवल, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास और वैशाली में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सिवान, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, सारण, मधुबनी में गरज-तड़क के साथ अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में बसे अधिक बारिश सिवान के बड़हरिया में दर्ज की गई। बड़हरिया में सर्वाधिक 220.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
स्काईमेट में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मॉनसून मंगलवार रात 24 घंटों के भीतर दिल्ली के दक्षिण से दिल्ली के उत्तर में शिफ्ट हो चुका है। इस स्थिति में दिल्ली में केवल छिटपुट या हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इससे पहले मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते के आखिर में बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन रविवार को केवल 8.9 मिमी बारिश हुई। उसके बाद से दिल्ली में बारिश का इंतजार बना हुआ है।
दिल्ली में अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्यम बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। हालांकि, 4-8 जुलाई के लिए कोई कलर-कोडेड चेतावनी नहीं है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को यह 36 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। इसके बाद भी बारिश देखने को नहीं मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया। हालांकि लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है। पहले मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। मगर बाद में उसे ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया। यानी पहले हल्की बारिश का अनुमान और बाद में फिर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया।
पंजाब में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह 3 दिन में पूरे पंजाब को कवर कर लेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार (2 जुलाई) को राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में लुधियाना और दो दिन पहले अमृतसर में करीब 47 मिमी बारिश हुई।
बिहार में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। सीवान, गोपालगंज, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, सीतामढ़ी, आरा और जहानाबाद में मंगलवार की सुबह-सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पटना समेत प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 जुलाई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 3 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली, पंजाब और आसपास के राज्यों और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है।
इस बार मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक मानसून के पूरे देश में पहुंचने की संभावना जताई थी। हालांकि 2 जुलाई को ही पूरे देश में पहुंच गया। मध्यम बारिश को एक दिन में 7.6 मिमी से 35.5 मिमी के बीच बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है, जबकि भारी बारिश को एक दिन में 64.5 मिमी से 124.4 मिमी के बीच हुई बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सामान्यतः बादल छाए रहने के अलावा गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है और ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। 6 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। इसके बाद 7 और 8 जुलाई को गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
दिल्ली में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अब उमर परेशान कर रही है। मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सूरज दिखा। हालांकि, बादलों की मौजूदगी बनी रही। इक्का-दुक्का इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे उमस और बढ़ गई। सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दक्षिण पश्चिम मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। मानसून 19 मई को निकोबार में पहुंच गया था। केरल में इस बार दो दिन पहले, यानी 30 मई को मानसून पहुंचा। मानसून 6 जून को मानसून ने महाराष्ट्र में एंट्री ली और 11 जून को गुजरात में दाखिल हुआ। इसके बाद 12 जून तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पूरी तरह कवर कर चुका था। 18 जून तक मानसून महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, ओडिशा के मलकानगिरी और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम तक पहुंचा था। हालांकि, इसके बाद मानसून रुका रहा। 21 जून को मानसून डिंडौरी के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचा और 23 जून को गुजरात में आगे बढ़ा। राजस्थान में 25 जून और 26 जून को एमपी, 27 जून को मानसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तरी पंजाब में दाखिल हुआ। 28 जून को मानसून ने दिल्ली और हरियाणा में एंट्री ली।
